मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए बुधवार तक अंतिम मौका : उपायुक्त
– सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण जरूरी
ख़बरहक़
नूंह, 12 अपै्रल :
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए किसानों को आखिर मौका दिया गया है। जिला के सभी किसान आज ही पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य पूरा करवा लें। इसके बाद पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य बंद हो जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी किसान जो पंजीकरण से वंचित रह गए हैं, वे अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन पोर्टल फसल.हरियाणा.जीओवी.इन पर करवा सकते हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर विभाग द्वारा पंजीकरण के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करें। इस बारे में किसी भी जानकारी अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर लें सकते है। पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 283
No Comment.