Khabarhaq

खेत में बकरी चरने के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा

Advertisement

खेत में बकरी चरने के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा
-पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज कराया मामला
-चार अप्रैल को खेत में बकरी चरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था

ख़बरहक़
पुन्हाना
उपमंडल के गांव बीसरू में गत चार अप्रेल को हरे चारे के खेत में बकरी घुस जाने के मामले में न्या मौड आ गया है। अब दूसरे पक्ष ने भी पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करा दिया है। इससे पहले दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने 25 नामजद सहित करीब 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी मुकेष ने बताया कि बीसरू गांव की एक महिला ने बिछौर थाने में षिकायत देकर आरोप लगाया कि चार अप्रैल को उनके खेत में पडौस के रहने वाले लोगों की दो बकरी घुस गई थी। जिनको इस बारे में उल्हाना दिया था। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट व छेड़छाड की थी। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की गई जिसमें पाया गया कि दोनो तरफ से हुये झगडे में षिकायकर्ता के पिता के दोनो पैर झगडे में टूटे हुये है। जबकि दो लडकियां घायल है। इस मामले में बिछौर थाने में करीब पांच लोगों के खिलाफ मामला मारपीट, छेड़छाड सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया है जबकि पहले से ही दूसरे पक्ष की ओर मामला दर्ज है। दोनो मामलों की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website