पुन्हाना उपमंडल के तीन थानों के 27 गावों में होती है गोकसी
-पंचायतों की ग्राम सभा में पास होगा गोकसी के खिलाफ प्रस्ताव
-पुन्हाना के डीएसपी ने पंचायत अधिकारियों को लिखा पत्र
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात-हरियाणा
मेवात में गोकसी को लेकर चल रहे बवाल को देखते हुये अब जिला प्रषासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। पुन्हाना उपमंडल के जिन गावों में हो हत्या हो रही है उन गावों की पंचायतों से गोकसी के खिलाफ ग्राम सभा में प्रस्ताव कराने और गोकसी के धंधे में संलिप्त आरोपियों को पुलिस के हवाले करने और पंचायत तौर पर उन आर्थिक जुर्माना लगाने बारे पुलिस विभाग ने पंचायत अधिकारियों को पत्र लिखा है।
फोटो-शमशेर सिंह डीएसपी पुन्हाना
पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि तहकीकात में पता चला है कि पुन्हाना उपमंडल के 27 गावों में गोकसी होती है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना इलाके में गोकसी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
बिछोर थाने के 8 गांव-
बिछौर थाने के 8 गांव बीसरू, सिंगार, बिछौर, नहेदा, लफूरी, फूंसैता, नई और जखोकर।
पिनगवां थाने के 6 गांव-
पिनगवां थाने के 6 गांव षाहचौखा, झिमरावट, फलैंडी, मामलीका, रीठट और गंगवानी तथा
पुन्हाना थाने में 13 गांव-
पुन्हाना थाने के 13 गांव खेडला पुन्हाना, जमालगढ़, लुहिंगाकला, सिरौली, गोधौला, बडेड, टीकरी, जाडोली, नहारपुर, जैवंत, नेवाना, घटवासन और गोकलपुर षामिल हैं।
डीएसपी ने बताया कि जिले में गौकसी की घटनायें बढती जा रही है। जिसकी वजह से सांप्रदायिक विवाद पनपने लगे हैं। पिनगवां और पुन्हाना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया है कि चिन्हित गांवों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बेठक आयोजित कर उनमें गोकसी पर रोक लगाने बारे प्रस्ताव पास कराये जायें। गौकसी में संलिप्त आरोपियों पर जुर्माना लगाये तथा कानूनी कार्रवाई भी करे। उन्होने बताया कि ग्रामसभा के प्रस्ताव पारित होने के बाद किसी भी आरोपी को गौकसी करने की हिम्मत नहीं होगी।
क्या कहते हैं बीडीपीओ
पुन्हाना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि उनके पास पुन्हाना के डीएसपी का पत्र आया है। जिनमें कुछ चिन्हित गांवों के नाम है। सभी गावों के ग्रामसचिवों को लिखित आदेश दे दिये गये है कि वे ग्राम सभा की बैठक में गोकसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करायें। उन्होने बताया कि अधिक्तर गांवों की पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर दिये है। जो कुछ रहे हैं वे एक दो दिन में प्रस्ताव पास कर दिये जायेगें।
No Comment.