ताइक्वांडो व कुश्ती खिलाड़ी रज़िया बानो का हुआ एक्सीडेंट, लगाया मारने का आरोप
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
नूंह ज़िला के तावडू उपमंडल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 919 पर ताइक्वांडो एवम कुश्ती महिला खिलाड़ी रज़िया बानो और उसकी बहन सड़क हदमे में गंभीर रूप से घायल, हाथ पैरों में गंभीर रूप से चोटे आई। रज़िया ने उसकी हत्या करने का आरोप लगया। दो दिन पहले ही पीड़िता रज़िया की शिकायत पर सोसल मीडिया पर ट्रोल करने का 26 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों को उपचार के लिए तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल महिला खिलाड़ी रज़िया बानो ने बताया कि रविवार को वह स्कूटी पर सवार होकर अपनी छोटी बहन के साथ तावडू निजी काम से जा रही थी। शाम करीब 4:15 बजे जब वह पढेनी बस स्टैंड से 1 किलोमीटर तावडू की ओर पहुंची तो तभी सामने से बड़ी तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही वह और उनकी छोटी बहन सड़क पर अलग-अलग जगह गिरकर चोटिल हो गए। वहीँ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया।महिला खिलाड़ी को शरीर में चार जगह चोटें आई हैं तो वहीं नाबालिग बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई है। पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पहले ही उनके बयान पर तावडू सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने और उनकी अश्लील तस्वीर वायरल करने के आरोप में 26 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रज़िया का कहना है कि उसे शक है कि मुकदमा दर्ज कराने से गुस्साए आरोपियों ने ही उन्हें जान से मारने की नियत से उनको टक्कर मारी है। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपियों से उन्हें जान का खतरा है।जल्दी ही पुलिस को इस बारे में अलग से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
वही तावडू थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि इस एक्सीडेंट से मुकदमा का कोई लेना देना नही है। फिरभी मामले की गहराई से तहकीकात की जाएगी।
खबर हक टीवी के लिए यूनुस अलवी की रिपोर्ट
No Comment.