*एचएसईबी वर्कर यूनियन बिजली बोर्ड पुनहाना का 19 मई को होगा चुनाव-राजेश कुमार*
ख़बरहक़
नूह/मेवात
मंगलवार को एचएसईबी वर्कर यूनियन की एक मीटिंग पुनहाना पावर हाउस के प्रांगण में श्री उमर मोहम्मद प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें पुनहाना के सभी पदअधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । आज की मीटिंग में सब यूनिट पुनहाना के होने वाले त्रि- वार्षिक चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया गया। सभी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे व सभी कर्मचारी साथियों ने सर्वसम्मति से आने वाली 19 मई 2022 को बिजली बोर्ड पुनहाना एचएसईबी वर्कर यूनियन का चुनाव कराने की तारीख तय की गई । सभी नेता गणों ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी एक मजबूत समझदार प्रधान व बॉडी का चुनाव करें जो कर्मचारियों की सभी समस्याओं को अधिकारी के सामने रखकर उनका समाधान करा सके । आज की मीटिंग में श्री तारिक हुसैन उप प्रधान स्टेट, राजेश कुमार केंद्रीय कमेटी सदस्य, इजहार हुसैन एमसीसी, सिराजुद्दीन जिला प्रधान,तेजपाल ब्लॉक प्रधान पुनहाना, कुलदीप सिंह सह सचिव ,पंडित रामेश्वर दयाल,प्रेम सिंह, मनीष जैन, रामवीर खटाना सैक्ट्री ,युसूफ ताहिर ,महेंद्र जैई, लीलाराम, असगर, सलीम खान, नफीस, दीन मोहम्मद, रोहतास, मुकेश बसरुद्दीन, तरुण, कासिम बिलाल, बिजेंदर, दीपक रुकमुद्दीन शब्बीर अकबरपुर, जुनेद साथी मौजूद रहे ।
No Comment.