नितिन गडकरी ने फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का किया उद्घाटन
वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण में आएगी कमी, बढ़ेगी उत्पादन क्षमता : नितिन गडकरी
नूंह जिला में खुला प्रदेश का पहले वाहन कबाड़ केंद्र
यूनुस अलवी
नूंह 10 मई :
केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवेज मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण में कमी आएगी वही ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कम लागत के साथ उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी। श्री गडकरी मंगलवार को नूंह जिला के फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का उद्घाटन करने के उपरांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नीति से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि कॉपर, स्टील, अल्मुनियम रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल का एक बड़ा क्षेत्र है जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। 2024 के अंत तक इस नई वाहन कबाड़ नीति से बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होगें तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाने में वाहन कबाड़ नीति का एक महत्वपूर्ण रोल रहेगा।
उन्होने कहा कि दिल्ली जैसे महानगरों में जहां पर प्रदूषित हवा से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है तथा पुराने वाहनों में पुरानी तकनीक का प्रयोग होता था जिससे अधिक प्रदूषण फैलता है। जबकि नए वाहनों में प्रदूषण की मात्रा कम है। इसीलिए इस नीति को देश में अपनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वाहन कबाड़ केंद्र में पुराने वाहनों को नष्ट करने पर नए वाहन खरीदने में कई प्रकार की छूट दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई कबाड़ नीति से देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ेगी ,जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बाजार की पहचान बनेगी। केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि रबड़ के पावडर से सडक़ निर्माण किया जाएगा, जिससे सडक़ की गुणवत्ता लम्बे समय तक बनी रहेगी। रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर अभिषेक ग्रुप और जापानी कंपनी खायो संगियो के सहयोग से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नए वाहन कबाड़ केंद्र परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। वही विशेषज्ञों से वाहन कबाड़ की प्रक्रिया को समझा। कंपनी के विशेषज्ञों ने इस दौरान उन्हें एक वाहन का कबाड़ करने का डेमो भी दिखाया। हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि श्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में ही नहीं देश में सडक़ों का जाल बिछाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से नूंह जिले में पधारने पर श्री गडकरी का स्वागत किया। श्री धीरज धर गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके कावाज़ु सैन, टेकुची सैन, कोंडो सानो सुगिमोरी सैन, सुमोरी सान, मियामोतो सैन, हेंस कोलेनबर्ग अनिरुद्ध केडिया, कावाज़ू सान जापानी कार्यवाहक राजदूत, श्री हेंस कोलेनबर्ग, टेकुची सैन एमएसआईएल एमडी, राजेश गुप्ता, विनय गुप्ता, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, डीटीओ जितेश मलोहत्रा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्रपाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 1 केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवेज मंत्री श्री नितिन गडक़री व हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा नूंह जिला के फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए।
फोटो कैप्शन : 2 नंूह जिला के फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का उद्घाटन समारोह में मंचासीन केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवेज मंत्री श्री नितिन गडकरी व हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, धीरज धर गुप्ता।
फोटो कैप्शन : 3 केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवेज मंत्री श्री नितिन गडक़री मंगलवार को नंूह जिला के फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का उद्घाटन समारोह में बोलते हुए।
फोटो कैप्शन : 4 केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवेज मंत्री श्री नितिन गडक़री मंगलवार को नंूह जिला के फतेहपुर गांव में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपपिंग फैसिलिटी सेन्टर का मौका निरीक्षण करते हुए।
No Comment.