जिला पलवल में केएमपी इंटरचेंज के पास बने शराब ठेका व अवैध अहाता पर CM फ्लाइंग फरीदाबाद का छापा*
पलवल.10 मई।
ख़बरहक़ (भगत सिंह तेवतिया)
शाम के समय सीएम फ्लाइंग स्क्वाड फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली मथुरा रोड पलवल पर केएमपी इंटरचेंज के नजदीक शराब ठेके के साथ अवैध रूप से अहाता बनाया हुआ है जहाँ बिना वैध अनुमति के लोगो को बैठाकर शराब पिलाई जाती है। जिस पर कार्यवाही करने के लिए जिले सिंह आबकारी निरीक्षक पलवल के साथ कुंडली मानेसर पलवल इंटरचेंज के पास बने शराब ठेका पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा वहाँ पाया गया कि KMP इंटरचेंज के पास मै0 यशपाल के नाम से शराब ठेका अलॉट है। लेकिन निरीक्षण पर शराब ठेकेदार द्वारा शराब ठेके पर फर्म व मैसर्ज इत्यादि एडवरटाइजिंग की अनियमितता की जा रही हैं। जिस सम्बध में आबकारी निरीक्षक द्वारा शराब ठेकेदार के विरुद्ध एक्साइज पॉलिसी के तहत केस तैयार करके जुर्माना निर्धारित करने के लिए कलेक्टर एक्साइज हरियाणा पंचकूला की सेवा में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इसके अतिरिक्त इस शराब ठेके के साथ ही एक टीन शेड बनाकर आगे कुर्सी मेज डालकर लोगो को शराब पिलाने के लिए सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। जहाँ पर भारत उर्फ भोले पुत्र ईश्वर निवासी गांव अटोहा हाजिर मिला जिससे आबकारी निरीक्षक ने वैध अनुमति पेश करने बारे कहा लेकिन मौका पर भारत उर्फ भोले कोई वैध अनुमति पेश नही कर सका। जिस सम्बध में आरोपी भारत द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से शराब पिलाने बारे थाना सदर पलवल में अभियोग अंकित किया जा रहा है।
No Comment.