दूल्हा के साथ मारपीट गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती बारात वापस लौटी।
-आरोपियों ने महेर के हंसली गुलिबन्द, नोट की माला नगदी भी लूटी
-आज पापड़ा से रूपडाका जा रही थी बारात
फ़ोटो-घायल दूल्हा आक़िल
ख़बरहक़
मेवात/हरियाणा
किसी पुरानी रंजिश को लेकर दूल्हा के साथ मारपीट व गंभीर रूप से घायल करने और महेर के जेवर हंसली गुलिबन्द लूटने का मामला सामने आया है। मारपीट में दूल्हा सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको नूंह के शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूल्हा के घायल होने से बारात भी वापस लौट आई। दूल्हे और दुल्हन के परिवार के गम का माहौल है।
पिनगवां थाना के गांव पापड़ा के सरपंच मुकर्रब हुसैन ने बताया कि बुधवार को गांव के ही आकिल पुत्र इसराइल की पलवल जिला के रूपडाका गांव में बारात जा रही थी। दोपहर को जब दूल्हा अकील पिनगवां पहुंचा तो पहले से ही घात लगाकर बैठे मामलीका गांव के मुबारिक सहित आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और आरोपियों ने कार से दूल्हे को उतारकर लाठी-डंडों से मारपीट मर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुल्हा के साथ बैठे जुहुरुद्दीन ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज नूंह के शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने बताया कि दूल्हा के घायल होने की वजह से बरात रूपडाका नही जा सकी।
पीड़ित आक़िल ने बताया कि दुल्हन के लिए मैहर के लिए ले जा रहे सोना के हंसली और गुलिबन्द भी आरोपियों ने लूट लिए। 47000 रुपये नगद और, 11 हज़ार की माला भी लूट ली। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए जहां खुशी का दिन था वही आरोपियों की कारण यह मातम में बदल गया है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पिनगवां थाना प्रभारी ओमवीर ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने माना कि घायल अस्पताल में भर्ती है उनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,547
No Comment.