व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने के गिरोह का भंडा फोड
-दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, एक दर्जन आरोपी फरार
-एक आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछाताछ षुरू की
-पिछले डेढ माह में धोखाधडी से करीब 35 लाख रूपये ठगे
-पुन्हाना अपराध षाखा पुलिस ने किया बडा खुलासा
-एक आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछाताछ षुरू की
-पिछले डेढ माह में धोखाधडी से करीब 35 लाख रूपये ठगे
-पुन्हाना अपराध षाखा पुलिस ने किया बडा खुलासा
फोटो-धोखाधडी का एक आरोपी मुरसलीन पुलिस की हिरासत में
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
नूंह ज़िला की पुन्हाना अपराध शाखा पुलिस ने अष्लील वीडियो बनाकर लोगों से धोखाधडी कर लाखों रूपये ऐंठने के गिरोह का भंडा फोड किया है। पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ धोखाधडी, सहित एक दर्जन धराओं के तहत मामला दर्ज कर दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै। नाबालिगों को आज जेल भेज दिया गया जबकि मुरसलीन नाम के आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछाताछ षुरू कर दी है। आरोपी एक माह में धोखाधडी कर लोगों से करीब 35 लाख रूपये खातों में डलवा चुके हैं।
पुन्हाना अपराध षाखा प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली लडकियों की अष्लील वीडियो लोगों को भेजकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते है। जिनमें से तीन आरोपी मंगलवार को भी पुन्हाना आ रहे है। जिनके पास मोबाईल फोन और उनके अष्लील वीडियों भी है। अगर उनको पकड जाये तो काफी खुलासा हो सकता है। उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुन्हाना के तिरवाडा मोड़ नाकेबंदी की। जहां पर तीन युवक आते नजर आये। तीनों को पुलिस ने बहादुरी और सूजबूझ के साथ गिरफ्तार किया।
पुन्हाना अपराध षाखा प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली लडकियों की अष्लील वीडियो लोगों को भेजकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते है। जिनमें से तीन आरोपी मंगलवार को भी पुन्हाना आ रहे है। जिनके पास मोबाईल फोन और उनके अष्लील वीडियों भी है। अगर उनको पकड जाये तो काफी खुलासा हो सकता है। उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुन्हाना के तिरवाडा मोड़ नाकेबंदी की। जहां पर तीन युवक आते नजर आये। तीनों को पुलिस ने बहादुरी और सूजबूझ के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होने बताया कि पकडे गये आरोपियों में मुरसलीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी गागडबास पुन्हाना के अलावा लालपुर थाना कामा व समधारा जिला भरतरपुर राजस्थान के रहने वाले दो नाबालिगों को भी पकडा गया। उन्होने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कई मोबाईल फोन, सिम कार्ड बरामद किये है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेष किया गया जहां से दोनो नाबालिगों को अदालत अदालत ने जेल भेज दिया जबकी आरोपी मुरसलीन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताष षुरू कर दी गई है।
पुन्हाना अपराध षाखा प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि अभी तक की पूछताष में पता चला है कि आरोपी पिछले एक महिना में 35 लाख से अधिक लोगों से अपने खातों में पैसे डलवा चुके हैं। इस धंधे में काफी लोग जुडे हुये है। उन्होने बताया कि आरोपियों की करीब चार टीमें होती है। जिनका अलग-अलग कार्य होता है।
ये सभ्य लोगों को वीडियो कॉल करते है। और वीडियों में लडकी की नगन वीडियो दिखाई देती है जो दूसरे व्यक्ति को उत्तेजित कर उसके भी कपडे उतरवा लेते हैं और उसकी वीडियो बनाकर फिर पैसों की डिमांड करते है। लोग लोकलाज के डर से आरोपियों के चंगुल में फंसकर उनको पैसे खाते में डाल देते है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,185
No Comment.