समाज मे फैली बुराइयों को लेकर 27 मई को बड़कली पर होगी महापंचायत- मास्टर अब्दुल वहाब
ख़बरहक़
बड़कली/मेवात
समाज सुधार हेतु बडकली चौक नगीना बड के पेड की छाया में 27 मई 2022 बारौज जुम्मा एक पंचायत का आयोजन हो रहा है।
समाजसेवी एवं रिटायर्ड लेक्चरार अब्दुल वहाब ने खंड नगीना के सभी गाँवों के जिम्मेदार मौज़्जिजान हजरात व समाज सेवीयों से गुजारिश कि है हम बडकली वासीयान की इस छोटी सी पहल जो समाज में फैल रही बुराईयों नफरत के खिलाफ आवाज उठाने हेतु हो रही है इसमें आने की इनायत फरमाऐं 11 बजे सुबह से लेकर बाद जुम्मा नमाज दोपहर 3 बजे तक यह पंचायत इन्शा अल्लाह जमीनी सच्चाई के साथ होगी पंचायत के मुख्य मुद्दै
1 समाज में गौहत्या को लेकर फैल रही नफरत को दूर करना है गौतस्कर व व गौहत्यारों के विरुद्ध कडा फैसला लेना है चाहे वो किसी भी वर्ग का हो
2 समाज फैल रही नौजवानों में नशा की लत इस समस्या से कैसे मेवात की युवा वर्ग बचे
3 तालीम की तरफ लोगों को प्रेरित करना तालीम ही सारी समस्याओं का हल हे
ज़यादा से ज़्यादा संख्या में बच्चों को दाखिला कराये ं जाऐ कोई बच्चा दाखिला बगैर ना रहे यही सबसे बडी समाज सेवा है यह पंचायत बडकली चौक के दुकानदारों व होटलों के चलाने वालो ं बडकली चौक की शान वा शौकत बुजुर्ग ठौडा समुह शिक्षाविद व उलमा हजरात सामाजिक कार्यकर्ता हजरात के मश्ववरे से हो रही है मैं नाचीज आपका अब्दुल वहाब भी इस कौशिश का छोटा सा हिस्सा हु आप सभी नौजवानों शिक्षित युवाओं बुजुर्गों से अपील है इस में शिरकत करके इस मुहीम को कामयाब बनाईये।

No Comment.