*जेजेपी-बीजेपी संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा ने किया नूंह नगर परिषद चेयरमैन के लिए दल बल के साथ अपना नामांकन**
*नामांकन के लिए निकले समर्थक कार्यक्रम में अनेक जेजेपी-बीजेपी नेता हुए शामिल*
*मेवाती पार्टी नेताओं ने एकतरफा जीत का किया दावा*
यूनुस अलवी
मेवात
सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने के उपरांत नूंह नगर परिषद चेयरमैन के लिए जेजेपी-बीजेपी संयुक्त प्रत्याशी संजय मनोचा ने शनिवार को अपना नामांकन किया।नामांकन से पहले उत्साह से परिपूर्ण कार्यकर्तागण का भारी जनसमूह नूंह गोरवाली चौक, नजदीक हिंदू हाई स्कूल पर एकत्रित हुआ। इसके बाद संजय मनोचा जेजेपी-बीजेपी संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने सचिवालय पहुंचे। यूएलबी नूंह जेजेपी के जिलाध्यक्ष,दो बार पूर्व पार्षद रहे, 51वर्षीय,जोश से लबरेज संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा ने अपने संबोधन में कहा कि नूंह शहर की जनता ने मौका दिया तो वह नगर परिषद के माध्यम से शहर के सभी वार्डों का समान विकास कराएंगे और आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे।उन्होंने लोगों से वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देने का आग्रह किया।
उमडे भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए जेजेपी महासचिव पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व राष्ट्रीय प्रचार सचिव नूंह प्रभारी दलबीर धनकड़,राष्ट्रीय सचिव पुन्हाना प्रभारी सुबे सिंह बोहरा,जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, वक्फ बोर्ड प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन के पुत्र भाजपा प्रदेश किसान कार्यकारिणी सदस्य ताहिर हुसैन एडवोकेट,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया,आबिद हुसैन,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद,नूंह मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने कहा कि सभी गिले-शिकवे भूलकर 19 जून को ज्यादा से ज्यादा वोट चाबी के निशान का बटन दबाकर जेजेपी-बीजेपी प्रत्याशी संजय मनोचा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में रहने वाले लोगों व क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके। जनसभा में गठबंधन धर्म निभाने की भी बात कही गई। चेयरमैन की टिकट दिये जाने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के आलानेताओं के अलावा जेजेपी सुप्रीमो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला,उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह,प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का आभार व धन्यवाद भी किया ।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जेजेपी खजांची सतबीर लाखड़ा ,प्रदेश अल्पसंख्यक महामंत्री रहीस खान,सुभाष चन्द,किशन कुमार, पंडित जगदीश,मिठ्ठनलाल,कसीस,किसान सैल जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद,पूर्व हल्का प्रधान समसुद्दीन गूमल,बीजेपी विस्तारक संजय,जिला उपाध्यक्ष न्याजू वीरशिका,वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा,अकबर लहरवाडी, डॉक्टर जावेद जोगीपुर,पंडित गोपाल शर्मा,देवेंद्र भारद्वाज,तेज सिंह,आईटी कोऑर्डिनेटर जावेद सालाहेड़ी सहित जिला नूंह विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी तथा अनेक लोगो ने भाग लिया।
No Comment.