Khabarhaq

नामांकन के आखरी दिन उमड़ा जन सैलाब, नगर परिषद चैयरमैन नूंह चेयरमैन पद के लिए 10 और पार्षद पद के लिए 26 ने किया आवेदन

Advertisement

नामांकन के आखरी दिन उमड़ा जन सैलाब, नगर परिषद चैयरमैन नूंह चेयरमैन पद के लिए 10 और पार्षद पद के लिए 26 ने किया आवेदन

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात


आज नामांकन के आखरी दिन उमड़ा जन सैलाब, देखे सभी उम्मीदवारों की vedio केवल ख़बरहक़ tv पर।


नगर परिषद नूंह चेयरमैन पद के लिए पहली बार डारेक्ट हो रहे चुनावो के लिए 4 पार्टियों सहित
10 उम्मीदवारों ने आखरी दिन तक आवेदन किया इसके अलावा नूंह नगर परिषद के 13 वार्डो में से 26 लोगो ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया। नूंह ज़िला में नूंह नगरपरिषद के अलावा फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना नगर पालिका के लिए एक ही दिन 19 जून को वोटिंग होगी।

आज बीजेपी जजपा के संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा, इनेलो के जैकम अलवी, आप पार्टी के थान सिंह और बसपा से हसन मोहम्मद के अलावा 6 निर्दलीयों ने नगरपरिषद चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया।

नूह नगर परिषद के चेयरमैन पद के दावेदार जैकम अल्वी ने दल बल के साथ शनिवार को नूंह मिनी सचिवालय पहुंचकर नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए और जश्न मनाते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैकम अल्वी ने कहा की जनता ने कांग्रेस बीजेपी और जेजेपी सभी को परख लिया है और इससे पहले इनेलो के राज को भी जनता देख चुकी है।

उन्होंने कहा इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला लोगों के दिलों पर राज करते हैं इसी वजह से बीजेपी ने षड्यंत्र रच कर ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा काटने के बावजूद भी फिर से 4 साल के लिए जेल भिजवाने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रदेश भर में हो रहे नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव में जनता इसका सीधा जवाब देगी और हर नगर परिषद व नगर पालिका से इनेलो का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा।

वही जैकम ने अपनी जीत को मजबूत बताते हुए कहा कि जो फिलहाल नगर परिषद नूंह के चेयरमैन के पद पर उम्मीदवार हैं उनको जनता भली-भांति जानती है बल्कि जनता को यह भी पता है कि कितना भ्रष्टाचार हुआ और रिकॉर्ड तक को भी आग लगा दी गई थी। 19 जून को जनता चश्मा का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने उसे चेयरमैन बनने का मौका दिया तो वह रास्ते सड़क बिजली पानी और डंपिंग वार्ड जैसी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।


उप निर्वाचन अधिकारी एवं नूंह के तहसीलदार तरुण ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने का आखरी दिन चार जून तक समय प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया था। छह जून को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और नामांकन वापिस लेने का समय सात जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित किया गया है। सात जून 2022 को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।


आपको बता दे कि नगर परिषद नूंह में कुल 13 वार्ड है जिनमें 10 हजार 550 मतदाता है पहली बार नगरपरिषद के चेयरमैन का जनता डारेक्ट चुनाव करेगी।


नामांकन के आखिरी दिन जहां जजपा और बीजेपी के संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा का फार्म भरवाने के लिए जजपा के वरिष्ठ नेता है पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं इनेलो के प्रत्याशी जैकम अलवी का नामांकन पत्र भरवाने के लिए हजारों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय नूंह पहुंचे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website