Khabarhaq

मेवात की अज़ीम शख्सियत शेखुल हदीस मौलाना इस्हाक़ उटावडी का इंतकाल, हज़ारों लोगों में नम आंखों से मोलाना को दी आखरी बिदाई,

Advertisement

मेवात की अज़ीम शख्सियत शेखुल हदीस मौलाना इस्हाक़ उटावडी का इंतकाल,लोगों में गम की लहर
-तबलीग जमात, से आखिर तक जुड़े रहे
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात, 4 जून 2022
मौत एक कड़वी सच्चाई है। आज मेवात ही नहीं हिंदुस्तान लेवल की बड़ी अज़ीम शख्सियत व हज़रत जी मौलाना यूसुफ साहब ( रह ) के खास मौलाना इस्हाक़ साहब उटावडी का आज शहीद राजा हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में सुबह 10: 15 बजे 04 जून 2022 को इंतकाल हो गया है, जिस से मेवात में गम की लहर दौड़ गई है।
सरजमींन मेवात के सपूत ,मुहद्दिस कबीर,उस्तादुल असातिज़ा  मौलाना अब्दुल सुब्हान नाटोली के शागिर्द व मौलाना यूसुफ हज़रत जी के खास चहीते मौलाना इस्हाक़ साहब जिन्होंने हिंदुस्तान के अलावा अरब मुल्कों में भी तब्लीगी जमात में काम किया है। आपको बता दें कि अमिनिया और सुभानिया से अपनी आलमियत की पढ़ाई करने वाले मौलाना इशाक साहब मेवात के अमीरे शरिया के ओहदे और मदरसा मोइनुल इस्लाम के सदर मुदर्रिस और शेखुल हदीस रह चुके हैं। उन्होंने अपनी खिदमात से पूरी मेवात को नफ़ा पहुंचाया है।
आपको बता दें कि मौलाना पलवल जिले के हथीन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव उटावड़ से तअल्लुक़ रखते थे। उनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा बताई जा रही है। आपकी पैदाइश 1922 , 1920 के करीब में बताई जा रही है। मौलाना मरहूम ने आलिमियत से फारिग होने के बाद तकरीबन 1940 के करीब आप मरकज़ निज़ामुद्दीन पहुंचे और आप ने तब्लीग का काम शुरू कर दिया है। आप ने मौलाना सिद्दीक़ साहब शैखुल हदीस उटावडी के 2008 में इंतकाल के बाद आप अमीरे शरीअत हरियाणा, पंजाब,हिमाचल, चंडीगढ़, तय किए गए और आज तक भी आप अमीरे शरीअत थे।
—-
https://youtu.be/VC7JjpWoM3g
मेवात और देश की शान मोलानां इशाक के जनाजा में उमड़ा जन सैलाब, देखे vedio।
आज 04/06/22 शनिवार को उनकी वफात होने से मेवात में गम का माहौल फैला हुआ है। उनकी नमाज़ जनाज़ा यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में पढ़ाई गई। इस अवसर पर मेवात,दिल्ली,राजस्थान,उत्तरप्रदेश के हज़ारों उलामा समेत काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की है। नमाज़े जनाज़ा मौलाना इस्हाक़ के बड़े बेटे मौलाना खालिद साहब ने अदा कराई।
हरियाणा विधानसभा प्रतिपक्ष के उपनेता एवं से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद में मौलाना इशाक साहेब के इंतकाल को मेवात के लिए  अपूर्णीय छती बताते हुए बड़ा दुख की जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मौलाना इशाक साहब की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। वह बेहतरीन इंसान थे और मेवात में शुरू से ही तबलीग जमात से जुड़े रहे। वह मेवात ही नही देश के अनमोल हीरा थे।
 इस मौके पर जमीअत उलामा-ए-हिन्द व मरकज़ निज़ामुद्दीन से भी एक जमात तशरीफ़ लाई। मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी महासचिव जमीअत उलामा-ए-हिन्द, मुफ़्ती ज़ाहिद हुसैन क़ासमी शैखुल हदीस नूंह, मौलाना राशिद साहब मील खेड़ला, मुफ़्ती इब्राहीम क़ासमी, मौलाना फारूक मरकज़ निज़ामुद्दीन, मौलाना अब्दुर्रशीद मरकज़ निज़ामुद्दीन, मुफ़्ती असलम आली मेव, मौलाना सईद अमिनी मालब, समेत हज़ारों आलिम व काफी तादाद में लोग उपस्थित रहे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website