Khabarhaq

जिला के 95688 बुजुर्ग उठा रहे ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता‘ पेंशन योजना का लाभ : डीसी

Advertisement

जिला के 95688 बुजुर्ग उठा रहे ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता‘ पेंशन योजना का लाभ : डीसी

– बुजुर्गों को ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता‘ पेंशन के रूप में प्रतिमाह दिए जा रहे हैं 25 सौ रुपए

 

ख़बर हक 

नूंह 02 जुलाई :

हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता‘ पेंशन योजना का जिले के वृद्धजनों को पूरा लाभ मिल रहा है। ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता‘ पेंशन योजना वृद्धजनों के लिए बुढ़ापे का सहारा है। उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर माह 2500 रुपए की राशि बैंकों तथा डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए प्रदेशभर में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना लागू की गई है। जिला में 95 हजार 688 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें बीसी कैटेगरी के 72612, सामान्य कैटेगरी के 16439 तथा एससी कैटेगरी के 6018 लाभपात्र शामिल हैं।

वृद्धावस्था पेंशन में हुआ इजाफा : डीसी

डीसी अजय कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के तहत वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपए पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपए, 2015-16 में 1400 रुपए, 2016-17 में 1600 रुपए, 2017-18 में 1800 रुपए, 2018-19 में 2000 रुपए, 2019-20 में 2250 रुपए और 2020-21 में 2500 रुपए किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है।

अब खुद ब खुद शुरू होगी वृद्धावस्था पेंशन :

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को अब पेंशन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है, जो भी व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेगा और वह पेंशन लेने का पात्र होगा तो उसकी पेंशन खुद ब खुद शुरू हो जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website