रविवार की सुबह ट्रेन में लगी आग, चलती ट्रेन धू-धूकर जलने लगी।
ख़बरहक़, 3 जुलाई 2022
रविवार की सुबह बिहार के भेलाही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अचानक आग लगने लगी, जिससे चलती ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। इसकी वजह से घबराए यात्री बोगियों से बाहर आने लगे। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद दमकल गाड़ियों से आग को काबू करने का प्रयास किया गया।
ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके जमा होने लगी।
घटना रविवार की सुबह करीब 5 बजे की है। ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल से नरकटियागंज के लिए भाया सिकटा होकर रवाना की। जब यह भेलाही स्टेशन के गाद नदी के करीब पहुंची ताे इसमें अचानक आग लग गई।
सूचना मिलने के बाद रक्सौल स्टेशन से अधिकारियों का दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया। इंजन की आग से बोगी को बचाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से बोगी को इंजन से अलग करने का प्रयास किया गया लेकिन पहिया जाम होने के कारण कार्य में काफी परेशानी हुई
जब आग लगने की जानकारी चालक को लगी तो उसने तुरंत गाड़ी रोक दी। यात्री ट्रेन से उतर सुरक्षित जगह पर पहुंचने लगे हैं।
No Comment.