पी. राघवेंद्र राव ने सुनी उद्योगपतियों की समस्याएं
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री पी. राघवेंद्र राव ने उपायुक्त अजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यालय, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नूंह का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री पी. राघवेंद्र राव ने उद्योगपतियों की समस्याएं सूनी तथा समस्याओ को लिखित में देने को कहा। इस मौके पर उपस्थित अधिकारी, विजय चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, शमशेर सिंह , एक्स.ई.एन, पी.डब्लू.डी, बी एंड आर, वीरेंदर सिंह, डीएफओ मनोज कुमार, एक्स.ई.एन, एच.एस.वी.पी को समयबध तरीके से समस्याओ का समाधान करने के लिए कहा तथा इकाईओ व विभागों की एक सप्ताह में बैठक आयेाजित करने के निर्देश दिए।
ख़बर हक़
नूह
4 जुलाई
श्री पी. राघवेंद्र राव ने इकाईओ को बताया की ब्रह्माण्ड में पृथ्वी ही एक ग्रह है, जहाँ जीवन संभव है। हमें पर्यावरण की रक्षा करनी है तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। उपायुक्त अजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इकाईओ को पर्यावरण को स्वच्छ रखने से लोगों को होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानाकारी दी। उन्होंने लोगों को रिड्यूस, रीसायकल, रीउज की निति पर चलने की सलाह दी। उपायुक्त ने इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण अच्छा रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 376
No Comment.