Khabarhaq

सरकार का किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और अहम कदम

Advertisement

सरकार का किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और अहम कदम

– दलहन व तिलहन फसलें उगाने वाले किसानों को मिलेगी चार हजार प्रति एकड़ की सहायता

– डीसी अजय कुमार ने किसानों को जागरूक करने के दिए आदेश

– दक्षिण हरियाणा के सात जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

ख़बर हक़ 

नूंह, 4 जुलाई

प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक और अहम कमद उठाया है। अब दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों को दोहरा लाभ मिल सकेगा। सरकार ने इन फसलों को उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ चार हजार रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया है। डीसी अजय कुमार योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें। हरियाणा सरकार की ओर से नूंह सहित दक्षिण हरियाणा के सात जिलों नामत : नंूह, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार व भिवानी के लिए विशेष योजना की शुरुआत की गई है। योजना को अपनाने वाले किसानों को चार हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। डीसी अजय कुमार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस योजना के बारे में किसानों जागरूक किया जाए और ज्यादा से ज्यादा किसानों योजना का लाभ दिलवाया जाए। योजना की जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रताप सिंह सभ्रवाल ने बताया कि सरकार किसानों की लागत को कम करके उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में किसानों की भलाई के लिए सरकार द्वारा नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है। सरकार द्वारा ऐसी ही एक योजना की शुरुआत करते हुए किसानों को दलहन और तिलहन फसलों को अपनाने की अपील की है। गौरतलब है कि दाल वाली फसलें मृदा के स्वास्थ्य को अच्छा बनाती हैं और हवा की नाइट्रोजन को जमीन में फिक्स करती हैं, इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। इस तरह किसानों को खेत में नाइट्रोजन फर्टिलाइजर की कम मात्रा की जरूरत पडेगी। तिलहन वाली फसलों को बढ़ावा देने से देश में खाद्य तेल की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फसल विविधीकरण के अंतर्गत दलहन व तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए इस नई योजना की शुरुआत की गयी है। प्रदेश में खरीफ 2022 के दौरान एक लाख एकड़ में दलहनी व तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। इस योजना के अन्तर्गत दलहनी फसलें (मूँग व अरहर) को 70,000 एकड़ क्षेत्र में और तिलहन फसल (अरण्ड व मूँगफली) को 30,000 एकड़ में बढ़ावा दिया जाएगा। दलहन व तिलहन की फसल उगाने वाले किसान को 4,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। यह योजना दक्षिण हरियाणा के 7 जिलों नामत : नंूह, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ, रेवाड़ी, हिसार तथा झज्जर में खरीफ 2022 के दौरान लागू की जायेगी। योजना का लाभ लेने वाले किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी है। वित्तीय सहायता फसल के सत्यापन के उपरान्त किसानों के खातों में स्थानान्तरण की जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website