Khabarhaq

मेवात पुलिस ने अंतराजीय गांजा तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश – -आधा किलो सोना, एक किलो चान्दी, तीन गाडिया व करीब 32 मोबाईल फोन बरामद

Advertisement

मेवात की अपराध जांच शाखा एवं एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू की नशा तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी –
-अपराध जांच शाखा टीम ने अंतराजीय गांजा तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश –
-आधा किलो सोना, एक किलो चान्दी, तीन गाडिया व करीब 32 मोबाईल फोन बरामद –
-गिरफ्तार मौ0 अनवर खान करीब 5 साल में देश के कई राज्यों में बेच चुका है 200 क्विंटल गांजा –
– नशा तस्करी के तार जुडे नक्सलवादी क्षेत्र उडीसा व आन्ध्र प्रदेश राज्यों से –
-नक्सलवादी क्षेत्र से 3 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा भरकर लाने वाले गांजा तस्कर सहित अब तक कुल 7 तस्करों को किया जा चुका है गिरफ्तार –-मुख्य आरोपी मोहम्मद अनवर को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।


 

यूनुस अलवी
नूंह-मेवात
नूह ज़िला के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मंगलवार को प्रैसवार्ता में बताया कि अपराध जांच शाखा तावडू एंव एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04.05.2022 को असांर पुत्र शहीद अहमद निवासी गांव गोलपुरी, थाना सदर नूँह जिला नूँह व मोरमल पुत्र मेहराब गांव खिल्लुका थाना पहाडी,जिला भरतपुर, राजस्थान के कब्जा से कुल वजन 313 किलो 100 ग्राम गांजा को कंटेनर सहित बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया था । जिस संबन्ध में थाना फिरोजपुर झिरका मे संबन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एसपी ने बताया कि इस मामले में 28- जुलाई-2022 को सुरेन्द्र उर्फ सरपंच पुत्र सेढुराम निवासी मोहनपुर जिला महेन्द्रगढ व आरोपी के कब्जा से वारदात मे प्रयोग किये गये दो मोबाईल फोन व जियो डोगल बरामद किया गया। 31 जुलाई.2022 को ड्राईवर आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र साहब सिँह निवासी हलदाना तहसील समालखा थाना समालखा जिला पानीपत, जो विशाखापटनम से केन्टर न HR-74-A-8269 मे गांजा भरवाकर लाया था, जिसको गिरफ्तार किया गया । उसके बाद पहली अगस्त.2022 को सुरेन्द्र सिह उर्फ सरपंच का पार्टनर संजीव कुमार शाह पुत्र लालू शाह निवासी उलाव चौक बेगूसराय थाना सिंघोल हाल मकान न 155 गली न.01 निहाल कालोनी गुरूग्राम को गिरफ्तार किये गये । जो आरोपी संजीव कुमार के कब्जा से एक सिफ्ट कार वा गाजाँ बेचकर अवैध सम्पती से बनाया हुआ करीब आधा किलो सोना जैवरात वा करीब एक किलो चादी जैवरात व करीब 27 मोबाईल जो अवैध गाजाँ के व्यापार मे प्रयोग किये को बरामद किया गया है वा अवैध सम्पती से खरीदी हुई गाडी SWIFIT DEZIR व DUSTER बरामद की गई ।

आरोपी राहुल से वारदात मे प्रयोग किये गये मोबाईल फोन बरामद किये गये । दिनाँक 05.08.2022 को आरोपीयान संजीव कुमार शाह व प्रवीण की पहचान पर सह आरोपी मोहम्मद अनवर खान पुत्र मोहम्मद करीम खान निवासी बडसागर जिला कोरापुट उडीसा को विशाखापटनम से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किये गये दो मोबाईल फोन व 3 ATM कार्ड जिनको प्रयोग गाँजा कें रूपये खाता में डलवाकर रूपये निकालने प्रयोग किये हुये बरामद किये हुये । अब तक मुकदमा मे कुल सात आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है। गांजा का व्यापार करने वाले सुरेन्द्र व संजीव कुमार शाह वा नक्सलवादी क्षेत्र से गाजाँ खरीदकर भरवाने वाला मोहम्मद अनवर खान को ईन्चार्ज अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिहँ व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।


एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है जिससे उसके और नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा वहीं एसपी ने कहा कि नारकोटिक्स सेल द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के लिए इंचार्ज और उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website