पिछड़ा वर्ग आयोग मंडलों में करेगा जन सुनवाई, 19 अगस्त को मेवात, पलवल की फरीदाबाद में होगी सुनवाई।
यूनुस अलवी
नूंह 15 अगस्त :
आगामी 19 अगस्त को सुबह 11 बजे फरीदाबाद मंडल में शामिल नूंह, पलवल व फरीदाबाद जिलों के लोगों से पिछड़ा वर्ग आयोग हरियाणा जन सुनवाई करेगा यह सुनवाई फरीदाबाद के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारिण के कनवेशन सेंटर सैक्टर 12 में की जाएगी। इसी दिन दोपहर बाद तीन बजे गुरुग्राम में सुनवाई की जाएगी। ठीक इसी तरह से आगामी 20 अगस्त को सुबह 10 बजे रोहतक और शाम को तीन बजे हिसार में सुनवाई होगी। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे करनाल और दोपहर बाद तीन बजे अम्बाला सिटी में जनसुनवाई की जाएगी। हरियाणा सरकार पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद्, ब्लाक समिति व ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देना चाहती है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण का फैसला भी ले लिया था। लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की रोक के चलते इसे वापस लेना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश भी 8 पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के मामले में आए हुए हैं। उसी के चलते सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस (रि.) दर्शन सिंह की अध्यक्षता वाला यह आयोग अब जिलों में जनसुनवाई शुरू करेगा। 19 से 21 अगस्त तक की सुनवाई का शैड्यूल जारी हो गया है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव की ओर से इस संबंध में संबंधित जिलों के डीसी को हिदायतें जारी की गई है।
———————
No Comment.