Khabarhaq

अनाज मंडी फिरोजपुर-झिरका में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Advertisement

अनाज मंडी फिरोजपुर-झिरका में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने फहराया राष्टï्रीय ध्वज
75 साल का गौरवमयी इतिहास मना रहा है देश : डा. बनवारी लाल
– सहकारिता मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी
– आजादी अमृत महोत्सव के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

यूनुस अलवी
नूंह 15 अगस्त :

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला भर में गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिला के फिरोजपुर-झिरका उपमंडल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। फिरोजपुर-झिरका की अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज का सम्मान किया। इससे पूर्व मुख्यातिथि डा. बनवारी लाल फिरोजपुर-झिरका में स्थित शहीदी मीनार पर पहुंचे और वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने शुभ संदेश में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में सराबोर है, देश भक्ति के रंग में रंगते हुए आज हम 75 साल की गौरवशाली यात्रा का राष्ट्रीय उत्सव आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर स्वाधीनता की शताब्दी की ओर अग्रसर हमारे देश में हम सभी को आपसी मतभेद व जात पात के भाव को त्याग कर राष्ट्रीयता के भाव के साथ आगे बढऩा है। हम सभी की एकजुटता व देश सेवा की संकल्पना का ही फल है कि आज 75 बरस बाद वैश्विक मंच पर भारत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि 8वीं शताब्दी से लेकर 18वीं शताब्दी तक हमारे देश की वैश्विक स्तर पर एक मजबूत अर्थव्यवस्था थी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले या दूसरे विश्व युद्ध की बात हो, 1965 या 1971 का भारत-पाक युद्ध हो, 1962 में चीन के साथ हुए रेजांगला युद्ध की दास्तां हो या फिर कारगिल के ‘ऑप्रेशन विजय’ का विषय, हरियाणा के जवानों ने सदैव अपने खून से इतिहास लिखा है। आज भी हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था ने रफ्तार और अधिक तेजी से पकड़ी है। आज हमारी अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की रफ्तार से जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों से आगे निकलने को लेकर निरंतर अग्रसर है। हमें यह गर्व होता है कि विश्व में भारत की शाख प्रभावी ढंग से बढ़ी है। इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है लेकिन इसके लिए हमारे पूर्वजों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है जिसको बरकरार रखने के लिए हमारे वीर शहीदों व अमर बलिदानियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पूरे उमंग व उत्साह के साथ मना रहा है। ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब व बेसहारा लोगों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर लागू की हैं। कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, हर घर जल योजना सहित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बन रही हैं।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को दो लाख रुपए देने की घोषणा की तथा उत्कृष्ठï कार्य करने वाले कर्मचारियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिवार वालो को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मार्च पास्ट की टुकडिय़ों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन : समारोह में मार्च पास्ट की टुकडियों में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने पीएसआई संजीव कुमार, पीएसआई संजीत, हरियाणा पुलिस महिला की एलएसआई मन्जू, होम गार्ड की टुकड़ी ने एसआई बीरसिंह, एनसीसी रा.क.व.मा. वि. फिरोजपुर-झिरका की कांमडर रिंकी, राजकीय वरिष्ठï विद्यालय बाल फिरोजपुर-झिरका एनएसएस के कांंमडर मोहिन खान, हरियाणा सी.सै. स्कूल फिरोजपुर-झिरका की कांमडर हेमजा, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल फिरोजपुर-झिरका के कांमडर रिहान खान, दयानन्द सी.सै. स्कूल फिरोजपुर-झिरका के कांमडर विष्णु सैनी, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की कांमडर सानिया, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल फिरोजपुर-झिरका के कांमडर विजय सिंह, बैंड में दयानन्द सी.सै. स्कूल फिरोजपुर-झिरका के कांमडर लोकेश के नेतृत्व में मार्च पास्ट का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पीटी, डंबल की अनूठी प्रस्तुति देखने लायक रही। बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर पीटी, डंबल का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय व. मा.विद्यालय अड़बर कव्वाली ʻहै अमन की पहचान मेरे देश का झंडाʼ दयानंद सी.सै. स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति समूह नृत्य ʻयोद्वा बन गई मैंʼ राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह राजस्थानी राजस्थानी नृत्य, ʻरंगीलो म्हारो ढोलना ʼ, पीडी पब्लिक स्कूल फिरोजपुर-झिरका का एक्शन सौंग ʻआरम्भ है प्रचंड हैʼ रा. क.वि.मा.वि. फिरोजपुर-झिरका हरियाणवी समूह नृत्य ʻआई री म्हारी लाडली ʼ, हिन्दु व. मा.वि. नूंह ʻगिद्दा गिद्दे नी मैं नाचन ʼ, रा.म.वि. बाल फिरोजपुर-झिरका समूह नृत्य ʻअनेकता में एकता ʼ जैन पब्लिक स्कूल फिरोजपुर-झिरका ʻतेरी मिट्टïी में मिल जांवा ʼ, रा.व.मा.वि. बाल फिरोजपुर-झिरका हरियाणवी समूह नृत्य देशा में देश ʻहरियाणा, जित दूध दही का खाना ʼ देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, एसपी वरुण सिंगला, एडीसी डा. सुभिता ढाका, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम रणबीर सिंह, डीएसपी सतीश वत्स व अशोक कुमार, डीईओ रामफल धनखड़, डीईईओ मुकेश कुमार, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, चेयरमैन मनीष जैन, जाहिद बाई सहित अन्य गणमान्य लोगों व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website