तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी मात्र 5 घण्टे में गिरफ्तार
-बच्ची की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
उपमंडल के बिछोर थाने के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर रूप सें घायल बच्ची का नूंह के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी घास काटने अपने खेतों पर जा रही थी और उसके पीछे तीन वर्ष की बेटी भी खेतों की तरफ निकल गई। जिसका उसकी पत्नी को कोई पता नहीं चल सका। रास्ते में ही आरोपी ने उसकी बेटी को अकेला देखकर पकड लिया और पास के ही ज्वार के खेतों में ले जाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। जब वह उसकी पत्नी द्वारा काटी हुई घास को लेने के लिए जंगल की तरफ जा रहा था तो उसने रोने की आवाज सुनी। वह ज्वार के खेतों में गया तो उसने देखा की वहां उसकी बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई थी। और आरोपी उसे आता देख बच्ची को वहां छोड़कर भाग निकला। उसके बाद उनहोने बच्चे के उपचार के लिए नूंह के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी बालक की आयु करीब 13/14 वर्ष बताई जा रही है।
तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही नूह ज़िला के एसपी वरुण सिंगला बिछोर थाने और घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपी की गिरफ्तार करने के सख़्त दिशानिर्देश दिए। एसपी के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और देर शाम आरोपी को पुलिस ने मात्र 5 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया।
पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता की तरफ से करीब एक बजे शिकायत आई थी, तुरन्त मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमो का गठन किया। आरोपी को मात्र 5 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ज़िला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को समय करीब 1.00 बजे दोपहर जिला नूंह के थाना बिछोर के अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग लडकी को सुबह करीब 08.00 बजे एक लडके द्वारा अपरहण करके उसके साथ बलात्कार करने की सूचना मिली । मामला वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह के संज्ञान में आते ही तुरन्त मुकदमा दर्ज कर शमशेर सिंह उप पुलिस अधीक्षक पुन्हाना की अध्यक्षता में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया । जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मौका पर सीन ऑफ क्राईंम टीम बुलाकर भौतिक साक्ष्य एकत्रित/जुटाये गये । जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामला संज्ञान में आने उपरांत घटना स्थल पर खुद जाकर घटना का जायजा लिया तथा हस्पताल पहुंचकर पीडित बालिका के उपचार हेतु डॉक्टरों से वार्ता की और पीडिता के वारसान से मिलकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार शमशेर सिंह उप पुलिस अधीक्षक पुन्हाना की अध्यक्षता में गठित विशेष अनुसंधान टीम जिसमें निरीक्षक दयानन्द प्रभारी पुलिस थाना बिछौर व महिला उप-निरीक्षक अंजु द्वारा तत्परता दिखाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनीकी व भौतिक संसाधनों के माध्यम से आरोपी की तलाश में भिन्न – भिन्न ठिकानों पर तलाश करने के उपरांत मात्र 05 घंटे मे अपचारी बालक को काबू करने में जिला नूंह पुलिस को विशेष सफलता प्राप्त हुई। मामले की तफतीश जारी है ।
No Comment.