बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान कर अग्रणी पंक्ति में लाने का करेंगे काम:युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान*
*कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति पर है जबकि जेजेपी हमेशा सेवा को जनता के बीच*
*सेमिनार लगाकर भी युवाओं को करेंगे राजनीतिक रूप से ट्रेंड*
*फिरोजपुर झिरका युवा चौपाल के तहत सफल रोड शो व कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों युवा*
यूनुस अलवी
मेवात
एक बूथ एक युथ, बूथ योद्धा कार्यक्रम के तहत बुधवार शाम को हल्के फिरोजपुर झिरका के कस्बे कोलगांव में युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जोथडनिया मोड़ से कोलगांव तक सफल रोड शो के उपरांत जनसभा में सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर एक इंचार्ज बनाएंगे जिसके तहत मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है जबकि जेजेपी हमेशा सेवा के लिए जनता के बीच बनी रहती हैं।वैसे भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में जेजेपी का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है।अब ग्राम स्तर पर भी पीछे रहने वाले कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान कर अग्रणी पंक्ति में लाने का काम किया जाऐगा। आप सब के सहयोग से संगठनात्मक रूप से जेजेपी को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को प्रदेश की पूरी बागडोर सौपने के लिए कार्यकर्ताओं व जनता से आह्वान किया।
हरियाणा प्रदेश युवा प्रधान महासचिव रब्बू पंवार,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के साथ पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,पूर्व चैयरमैन इसराइल खान,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा नेता इकबाल दुलौत ने युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जेजेपी का परचम लहराने के लिए मेवात के ज्यादातर युवा संघर्षरत है।जेजेपी के झंडे तले युवा संगठित होकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में कार्य करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ मेवात का युवा कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों व कार्यशैली से मेवात के लोग खुश है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जेजेपी से जुड़ने का आह्वान किया।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कोलगांव वासियों द्वारा ग्रामीण विकास के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम के उपरांत युवा चौपाल के उपरांत युवा प्रदेशाध्यक्ष में कोलगांव निवासी युवा नेता इकबाल दुलौत तथा खलील अहमद,पूर्व चैयरमेन आस मौहम्मद,पथराली सरपंच हामिद खान,ब्लॉक समिति चेयरमैन व महिला प्रधान मुमताज खान के निवास पर जलपान भी ग्रहण किया। युवा मीटिंग को पूर्व युवा हल्का प्रधान शाहिद हुसैन,एजाज खान,,सहसचिव जावेद खान ने भी संबोधित कर युवाओं में जोश व उत्साह भरने का काम किया।। इस मौके पर सरपंच जगराम, पूर्व जिला पार्षद सिराजुद्दीन,पूर्व सरपंच हरिलाल,मजीद खान,सलामुद्दीन नसीरबास,हाजी अस्सर,हाजी दीनू,मुट्टर,इस्लाम ठेकेदार, सरफूद्दीन,बसरूद्दीन शेखपुर,नसीम पाठखोरी,समीम,गफुर, रामेश्वर पंडित शौकत,साकिर, अजरू,शहीद मुनाजर, समयदीन हनीफ,वहीद,खुर्शीद, मकसूद,कल्लू,मुस्ताक नसीम अहमद पाठखोरी, साज सहरावत, जहीर खान,सिराज शाहपुर,जिला उपाध्यक्ष तौफीक लुहिंगा,साजिद ठेकेदार,उमेश कसाना,सलीम,मोसिम खान,सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 310
No Comment.