-जब रक्षक ही भक्षक बने तो इंसाफ़ कौन करेगा।
-दिव्यांग महिला से जांच अधिकारी एसआई ने फोन पर की अश्लील हरकत, मामला दर्ज
: फिरोजपुर झिरका थाने में तैनात आरोपी सब इंस्पेक्टर जगदीश
-दिव्यांग महिला से इश्क लड़ाना सब इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
–आरोपी को फ़िरोज़पुर झिरका अदालत ने भेजा जेल
यूनुस अलवी
मेवात;हरियाणा
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इंसाफ़ के लिए किसके पास जाए। ऐसा ही एक मामला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाने में में सामने आया है। जहाँ तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर दिव्यांग महिला में वीडियो काल के जरीए अश्लील हरकतें करने तथा अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने के साथ फोन पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगे है। इतना ही नही फ़िरोज़पुर झिरका
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी एवं जांच अधिकारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे थाने से गिरफ्तार कर लिया। जहा से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
नूंह ज़िला के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट और लूटपाट कर उसे करीब डेढ़ साल पहले जेठ आदि ने भगा दिया था। तभी से वह अपने पीहर में रह रही थी। आरोपियों के खिलाफ कानूनी करवाई के लिए उसने फ़िरोज़पुर झिरका में शिकायत दी हुई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। बल्कि जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जगदीश करवाई करने के नाम पर उससे अवैध सम्बंध बनाने और रिश्वत के एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। महिला का आरोप है कि जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जगदीश उसे थाने बुलाता और उसके साथ अश्लील हरकतें करने के साथ तथा गलत काम का दबाव बनाता था। वीडियो कॉल कर गलत गलत अश्लील हरकतें करता। फोन पर भी गन्दी गन्दी बाते करता था। आखिरकार परेशान होकर उनसे आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पीड़िता ने सरकार और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
फ़िरोज़पुर झिरका थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार की सुबह अदालत में पेश किया गया। जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फ़िरोज़पुर थाने के एक गांव की महिला ने दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उसका परिवार में जेठ से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान जेठ ओर उसके बच्चों ने ने उसे तथा उसके पति को घर से निकाल दिया था। घर से निकालने के बाद उसका सामान वापस लाने के लिए उसने स्थानीय पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसकी जांच एसआई जगदीश चंद कर रहा था। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जगदीश ने उसे थाने बुलाकर आश्वासन देता रहा और बार-बार फोन कर उससे गंदी-गंदी बातें करता था तथा काम करने की ऐवज में आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। यहीं नहीं आरोपी उससे वीडियो काल के जरीए गंदी गंदी हरकतें करता था। महिला ने आरोपी पुलिस अधिकारी की वीडियो तथा काल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है। जिसके आधार पर पर विभिन्न धाराओं में अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एडवोकेट पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के एडवोकेट अंजुम मोर ने कहा कि वह पीड़िता को ईसाफ दिलाने के लिए हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
No Comment.