–मेवात के बाघोला गांव में कथित गौ रक्षकों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट करने को लेकर हुई महापंचायत, लिए बड़े फैंसले।
-महापंचायत ने रखी सरकार के समक्ष रवा-बघोला मामले की न्यायिक जांच की मांग
: फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में आयोजित हुई महापंचायत।
: महापंचायत में कई हजारों लोगों के अलावा तीनो कांग्रेसी विधयकों ने लिया भाग
यूनुस अलवी
फिरोजपुर झिरका/मेवात
नूंह ज़िला के रवा-बघोला गांव में गौ रक्षकों द्वारा अवैध छापामारी तथा ग्रामीणों से मारपीट करने के विरोध में बृहस्पतिवार को मेवात की सद्भावना कमेटी के तत्वाधान में बाइसी के चौधरी, आलम की अध्यक्षता में फ़िरोज़पुर झिरका की अनाज मंडी में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में 36 बिरादरी के हजारों लोगों के अलावा कांग्रेस के तीनों विधायकों के अलावा जजपा, बामसेफ, भाजपा के नेताओ ने भाग लिया। चौधर के गांव बाइसी की ओर से बुलाई गई महापंचायत को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के साथ खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आया। इस मौके पर पंचायत में पहुंचे लोगों ने कथित गौ रक्षक जो दूसरे जिलों के रहने वाले हैं मेवात में गैरकानूनी छापामारी और लोगो से मार पिटाई करने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए और इनको मेवात का भाईचारा खराब करने का सरकार और प्रशासन पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाये। जिससे मेवात का आपसी भाईचारा खराब हो सके।
आपको बता दें कि एक तरफ देश आजादी का 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा था दूसरी तरफ फ़िरोज़पुर झिरका खण्ड के गांव रवा-बघोला में कुछ असामाजिक तत्वों कथित गौ रक्षकों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट तथा घरों की तलाशी लेने की घटना से इलाके में रोष देखा जा रहा था। आए दिन बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए 16 अगस्त को घाटा बाइसी के लोगो ने 18 अगस्त को महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था। बाइसी के आह्वान पर 18 अगस्त को फ़िरोज़पुर झिरका स्थित अनाज मंडी में एक महा पंचायत आयोजित हुई। जिसमे हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता व नूंह से कोंग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुन्हाना से विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फ़िरोज़पुर झिड़का से विधायक मामन खान, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक शहीदा खान तावडू सहित काफी प्रमुख लोगो ने भाग लिया।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता व नूंह से कोंग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुन्हाना से विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फ़िरोज़पुर झिड़का से विधायक मामन खान ने पंचायत में बोलते हुए कहा कि गौ रक्षकों के नाम पर कुछ बाहरी लोग मेवात में आकर यहां के भाईचारे को खराब करने की फिराक में हैं। इन असामाजिक तत्वों ने रवा-बघोला में गोकशी रोकने के नाम पर ग्रामीणों के यहां न केवल अवैध छापामारी की बल्कि उनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। सरकार ये बताए जब गोकशी रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है तो असामाजिक तत्वों को यहां छापामारी करने का किसने अधिकार दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहां बाहरी तत्वों को मेवात में किसी भी कीमत पर घुसने नहीं दिया जाएगा इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन और सरकार इन असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मेवात के भाईचारे को खराब करने की नियत रखते हैं लेकिन मेवात का हिंदू मुस्लिम का भाईचारा बहुत ही मजबूत है जो ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं और यहां के भाईचारे को किसी भी कीमत पर तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि गोहत्यारों और गौ तस्करों पर रोक लगाए जिनका इलाके के प्रमुख लोग भी समर्थन करते हैं उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने के अंदर 80 फीसदी से ज्यादा गोकशी के केस कम हुए हैं मात्र 15 सोलह के करीब ही गोकशी के मामले दर्ज किए गए हैं इससे साफ जाहिर है कि मेवात में गोकशी तो है लेकिन नाम मात्र है उसके बावजूद कुछ बाहरी तत्व मेवात के भाईचारे को खराब करने पर तुले हुए हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक शहीदा खान, एडवोकेट रमजान चौधरी, एडवोकेट समय सिंह, एडवोकेट सलामुद्दीन ने कहा कि पुलिस पीडि़तों को न्याय देने की बजाए उल्टा उनके खिलाफ ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। हम गोहत्या जैसे गंभीर अपराध के खिलाफ हैं सरकार और पुलिस इस बाबत उचित और ठोस कार्रवाई करे हम उसमें साथ देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेवात में गाय पैदा नहीं होती बल्कि बाहर से कुछ एक समाज के लोग मेवात के गो हत्यारों को वह तस्करी कर सप्लाई करते हैं। सरकार को चाहिए कि गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और गौ तस्करी को रोके। एडवोकेट समय सिंह ने कहा कि कुछ महीनों में गौ तस्करी के मामले में हिंदू समाज के काफी लोग पकड़े गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इस गौ हत्या कराने में कुछ हिंदू समाज के लोग भी शामिल हैं सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गौ तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तभी मेवात में गौ हत्या को रोका जा सकता है।
महापंचायत में यह भी निर्णय हुआ कि जो व्यक्ति गोहत्या जैसे अपराध को कर रहा है उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाए। नपा चेयरमैन मनीष जैन ने पंचायत के दौरान कहा कि मेवात के लोग आपसी भाईचारा चाहते हैं किंतु कुछ शरारती तत्व आपसी भाईचारे को खराब करने की फिराक में रहते हैं ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी। अगर मेवात में गोकशी होती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर सके कानून को कोई हाथ में ना लें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने अपने गांवों में गोकशी पर पूर्णत: पाबंदी लगा दें। ग्रामीण ऐसा कोई काम न होने दें जिससे इलाके का भाईचारा खराब हो। इस मौके पर चेयरमैन मनीष जैन, राजपाल बंसल, राजकुमार चुटानी, समय सिंह सलंबा, दीन मोहम्मद मामलिका, जुबेर अलवरी, जफर असलम, करम इलाही, इरशाद चेयरमैन, सद्दीक अहमद मेव, मौलवी अथर, मुफ्ती सलीम सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
मेवात की सद्भावना कमेटी की महापंचायत में रखी गई मांग और प्रस्ताव।
: सर्वसमाज की एक कमेटी गठित की गई जो सरकार एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन से बात करेगी।
: कमेटी अमन पसंद व्यक्तियों और इलाके हिन्दुओं से बात करेगी तथा सहयोग मांगेगी।
: पक्ष और विपक्ष के लीडर आपस में समन्वय बनाकर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विवाद को रोकने काम करे ताकि इलाके को बड़ी परेशानी से बचाया जा सके।
: अमन शांति और संवैधानिक रास्ते पर चलकर अपने इलाके लिए संघर्ष जारी रहेगा।
: गांवों में समाज सुधार अभियान चलाने के बावजूद भी गोकशी की घटनाएं सामने आई हैं इसपर पूर्णत: रोकथाम हेतु कड़े और निर्णायक कदम उठाए जाएंगे।
: रवा और बघोला गांव में हुई घटना की न्यायिक जांच करवाई जाए।
: गांवों में आसामजिक तत्वों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और अवैध छापामारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
: रवा-बघोला में ग्रामीणों पर दर्ज हुए नाजायज मुकदमें को वापस लेकर असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
: यदि सरकार ने असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी व अवैध छापामारी नहीं रोकी तो सरकार को अल्टीमेटम देकर फिरोजपुर झिरका में एक आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
गौ तस्करी और गोकशी की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा मामन खान: कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक मामन खान इंजीनियर ने पंचायत के दौरान कहा कि अगर मेवात क्षेत्र में गोकशी और गौ तस्करी करने वालों की सूचना देने वाले को कमेटी की तरफ से इनाम दिया जाएगा ।
फोटो : फिरोजपुर झिरका में आयोजित महापंचायत में अपनी बात रखते पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद अच्छा यह।
No Comment.