मेवात क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर माह मे होगा।
-हरियाणा और राजस्थान के मेवात इलाके की आठ टीमें भाग लेंगी
-सभी टीमों के 15 बेहतरीन खिलाडियों की मेवात जिला टीम बनाई जायेगी
– जिला क्रिकेट एसोसिएशन नूंह के प्रधान ने दी जानकारी
फोटो-मीडिया को जानकारी देते जिला क्रिकेट एसोसिएशन नूंह के अध्यक्ष व सचिव
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नूंह की ओर से नवंबर माह में मेवात क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगी। जिसमें हरियाणा और राजस्थान में बसे मेवात इलाके की आठ टीमें भाग लेंगी। इसमें हरियाण के नूंह और पलवल जिले और राजस्थान के अलवर व भरतपुर जिले की चार-चार टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों संे बेहतरीन खिलाडियों को चुनकर 15 सदस्य मेवात जिला क्रिकेट टीम बनाई जायेगी। यह जानकारी षुक्रवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन नूंह के अध्यक्ष मुबीन तेडिया और सचिव मकसूद षिकरावा ने एसोसिएषन के सदस्यों के साथ लाहाबास में बेठक कर बाद में पत्रकारों को दी।
उन्होने बताया कि नवंबर माह में मेवात क्रिकेट कप के नाम से पिनगवां में बड़ा टूर्नामेंट होगा जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी और प्रथम व द्वितीय टीम को बडा ईनाम दिया जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन नूंह का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यह पहला टूर्नामेंट होगा। इससे पहले भी उनकी एसोसिएषन कई बार बडे टूर्नामेंटों का अयोजन करा चुकी है। उन्होंने बताया कि आठ टीमों से अच्छा खेलने वाले 36 खिलाडियों को चुना जायेगा। जिनका जिला स्तर पर कैंप लगाकर उनमें से 15 खिलाडियों को चुनकर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम बनाई जायेगी। चयन किये गये खिलाडियों का सारा खर्चा उनकी एसोसिएशन वहन करेगी। मेवात के बच्चो में इंडिया की टीम में खेल रहे शहबाज अहमद को देख कर जोश देखने को मिलेगा है। उनकी एसोसिएषन की योजना होगी कि ष्षहबाज की तरह मेवात के अन्य खिलाड़ी भी रंणजी, आईपीएल और भारतीय टीम में खेल सकें।
No Comment.