दो महिने बाद भी नंबरदारों को नहीं मिले मोबाईल फोन
-मोबाईल कंपनी 9 से 15 हजार रूपये पहले ले गई
-प्रषासन ने नंबरदारों को खंड स्तर पर कैंप लगाकर मोबाईल दिलाये थे
फोटो-दो महिने पहले पुन्हाना में कैंप के दौरान मोबाईल के लिए रजिस्ट्रेषन कराते नंबरदार और नंबरदारों को दी रषीद
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
हरियाणा सरकार द्वारा जिले के नंबरदारों को मोबाईल खरीदने के नाम पर 9 हजार रूपये देने की घोषणा की थी। नंबरदारों को मोबाईल देने के लिए खंड स्तर पर कैंप लगाये गये थे। नूंह जिला के सैंकडों नंबरदारों को अभी तक मोबाईल नहीं मिले हैं जबकि मोबाईल कंपनी ने नंबरदारों से पैसे भी ले लिए थे।
नंबरदार मोलाना जमील अहमद, तारीफ खुरषीद नंबरदार आदि ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेष के सभी नंबरदारों को मोबाईल खरीदने के लिए 9-9 हजार रूपये का बाउचर दिया था। सरकार ने लावा और सैमसंग कंपनी को नंबरदारों को मोबाईल देने का ठेका दिया था। उन्होने बताया कि गत 6 जुलाई 2022 को पुन्हाना स्थित आईटीआई परिषर में दोनो कंपनियों ने मोबाईल देने के लिए कैंप लगाया था।
उन्होने बताया कि पुन्हाना में कुल 249 नंबरदार है। लेकिन दोनों कंपनी के अधिकारियों के पास 100 से भी कम मोबाईल थे। उन्होने बताया कि सरकार की ओर से जो 9 हजार का मोबाईल दिया जा रहा था वह बहुत ही घटिया था इस वजह से अधिक्तर नंबरदारों ने 3 से 8 हजार रूपये अधिक देकर अच्छी किस्म के मोबाईल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे दिये थे। जिन नंबरदारों को मोबाईन नहीं मिले उनको दो या तीन दिन में मोबाईल देने की बात कही थी। आज दो महिने होने जा रहे है लेकिन अभी तक किसी भी नंबरदार को एक भी मोबाईल नहीं मिला है। नंबरदारों ने चेतावनी दी है अगर जल्द ही उनके मोबाईल फोन या फिर पैसे नहीं दिये गये तो मजबूर होकर नंबरदारों को धरना प्रदर्षन करना पडेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
पुन्हाना के नायब तहसीलदार तुलसी दास ने माना की अभी तक काफी नंबरदारों को मोबाईल फोन नहीं मिले है। जबकि कंपनी के अधिकारियों ने दो-तीन दिन में मोबाईल उनके पास भेजने का वादा किया था। उन्होने बताया कि वह कई बार दोनों कंपनियों के अधिकारियों से फोन पर षिकायत कर चुके है। उन्होने कहा खंड के सभी नंबरदारों को जल्द ही मोबाईल दिला दिये जायेगें
No Comment.