Khabarhaq

मदरसा में पढ़ने वाले छात्र का शव मिला, मचा हडकंप -परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Advertisement

मदरसा में पढ़ने वाले छात्र का शव मिला, मचा हडकंप
-परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
-गांव शाह चोखा स्थित इस्लामी मदरसा में 11 साल का समीर उर्दू अरबी की पढ़ाई कर रहा था।
-सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू पुलिस के साथ मौके पर पहुंची
-अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पीर दादा शाह चोखा दरगाह के कमरे में मिली 11 वर्षीय समीर का सव इलाके में मचा हड़कंप



यूनुस अलवी

नूंह/मेवात
नूंह ज़िला के पुन्हाना उपमंडल के गांव शाह चोखा में पीर दादा शाह चौखा की मंझार के पास स्थित इस्लामी मदरसा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र का शव मिलने से इलाके में हडकंच मच गया। सूचना मिलते ही इलाके के सैंकडों लोगों का मदरसा में तांता लग गया। मृतक समीर मदरसा से शनिवार 5 बजे से गायब था। मदरसा की जामा मस्जिद में ही शव मिला। सूचना मिलते ही नूंह की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची, फोरनसिस टीम ने लिया जायेजा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इसलामी मदरसा दरगाह शाह चौखा के संचालक के संचालक मोलाना जाकिर हुसैन ने बताया कि पिनगवां खंड के गांव तेड निवासी स्वर्गीय राहुल का 11 वर्षीय बेटा समीर गत एक वर्ष से उनके मदरसा में उर्दू, अर्बी की पढ़ाई कर रहा था। षनिवार की षाम पांच बजे असर की नमाज में मौजूद था लेकिन जब षाम करीब सात बजे बच्चों की हाजरी ली तो वह गायब था। पहले सभी ने उसकी तलाष की जब वह नहीं मिला तो तुरंत परिजनों को सूचना दी।
समीर के आसपास के गांवों, मदरसों और मस्जिदों में उसे तलाषा गया। उन्होने बताया कि मदरसा की जामा मस्जिद में केवल जुमा के दिन नमाज पढ़ते है। उस दिन उसमें भी देख लिया था। षनिवार को बदबू आने पर पता चला की समीर का मस्जिद के एक कमरे में पडी क्रेषर के नीचे दबा हुआ था। उन्होने बताया कि परिजनों के साथ इसह कमरे में समीर को पहले भी तलाष कर लिया था।

क्या कहते हैं मृतक के ताऊ
मृतक के ताऊ इकबाल ने बताया कि 11 वर्षीय समीर के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। गरीब परिवार से हैं। इसलिए वह पिछले एक साल से मदरसा में इसलामी पढ़ाई कर रहा था। जिस दिन समीर गायब हुआ था, मदरसा संचालक ने इसकी फोन से सूचना दी थी। उन्होने भी आपनी ओर से काफी जगह तलाष किया। उन्होने आषांका जताई की समीर की हत्या की गई हैं इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नूंह जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने बताया कि मौका के मुआयना किया है। फोरंसिस टीम बुलाकर मौके के सैंपल लिये गये है। मृतक बच्चे के ताऊ इकबाल निवासी तेड़ थाना पिनगवां की षिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर षव का पोस्टमार्टम कराने मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की तफसीस की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा हो सकेगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website