हरियाणा में भर्तियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला : आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात/हरयाणा
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश की भर्तियों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को ठग रही है। नौकरी चाहे ग्रुप डी की हो या एचसीएस की सभी में भ्रष्टाचार की गंध साफ महसूस होती है। आलम ये है कि एचएसएससी सदस्य व एचपीएससी उप-सचिव तक की संलिप्ता सामने आई है।
आफताब अहमद ने चंडीगढ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसे पैसे देकर सामान खरीदा जाता है वैसे ही आज नौकरियों को खरीदा जा रहे है, जिससे काबिल युवा जो बेरोजगार हैं वो धक्के खा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि जो संस्थान नौकरी देने के लिए बने हैं उनके अधिकारी ही भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं, साफ प्रतीत होता है कि प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार का संरक्षण उन्हें मिला हुआ है।
आफताब अहमद ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक, उनके बेटे और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सदस्य का नाम भर्तियों की खरीद-फरोख्त में उजागर हुआ है।
आरोप हैं कि प्रदेश में कॉन्स्टेबल से लेकर एसआई तक की भर्ती में कैंडिडेट्स से 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक की वसूली हो रही थी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार में जब जब प्रदेश में नियुक्तियां होती हैं, भ्रष्टाचार की खबरें और मामले लगातार सार्वजनिक होते रहे हैं, फिर बात चाहे ग्रुप-डी, क्लर्क से लेकर नायब तहसीलदार, डेंटल सर्जन और एचसीएस की ही क्यों ना हो।
कितनी बार पेपर लीक और नौकरी के नाम पर पैसा हड़पने के मामले सामने आए हैं। हमनें सड़क से लेकर विधानसभा तक में मुद्दा उठाया लेकिन सरकार न जाने क्यों कारवाई से बचती रही है।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश वैसे ही बेरोजगारी व महंगाई में नंबर वन बना हुआ है और अब नौकरियों में भ्रष्टाचार के नए रिकार्ड बना रहा है। बीते 8 साल में शायद ही ऐसी कोई भर्ती हुई हो, जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो। प्रदेश के 25 लाख से अधिक बेरोजगार सरकार के भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं और घर बैठने को मजबूर हैं।
प्रदेश की नौकरी देने के संस्थाओ के उप सचिव तक लाखों रूपये के साथ रंगे हाथों पकड़े गये हैं, भ्रष्टाचार के आरोप उन्होंने स्वीकार भी किये हैं लेकिन संपूर्ण जांच ना कराकर सरकार ने शायद बडी मछलियों को बचाने का काम किया।
बता दें कि डेंटल सर्जन, एचसीएस भर्ती, एसआई भर्ती, पुलिस कांस्टेबल, ग्राम सचिव, क्लर्क, क्लर्क (बिजली विभाग), एक्साइज इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, कंडक्टर भर्ती, आईटीआई इंस्ट्रक्टर, एचटेट पेपर, आबकारी इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार, पीटीआई से लेकर एसिस्टेंट प्रोफेसर तक की भर्ती में पेपर लीक, कैश फॉर जॉब और इंटरव्यू में धांधली जैसे गंभीर आरोप
कांग्रेस भाजपा जजपा पर लगा रही है।
आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में अब एचएसएससी,
एचपीएससी, का कोई ओचितय नहीं बचा है, दोनों संस्थाओ के आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप हैं, कई रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं इसलिए इन संस्थाओ को भंग कर देना चाहिए और किसी सेवानिवृत्त जज से मामले की जांच करानी चाहिए।
आफताब अहमद ने कहा कि सरकार की गलत नीति व नियत के कारण ही हरियाणा में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है।
No Comment.