Khabarhaq

सीएलपी उपनेता एवम आफताब अहमद के नेतृत्व में मेवात से दिल्ली रैली में पहुंचे हजारों लोग

Advertisement

आफताब अहमद के नेतृत्व में मेवात से दिल्ली रैली में पहुंचे हजारों लोग

यूनुस अलवी

मेवात/हरियाणा

कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ का आयोजन किया जिसमें मेवात से भी हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूंह विधान सभा के दर्जन भर अलग अलग स्थानों से हजारों लोगों को दिल्ली रवाना किया और फिर स्वय भी दिल्ली रैली में शिरकत करने पहुंचे। इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिल्ली और राष्ट्रीय स्तर के कई नेता पहुंचे और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य सभा सांसद दिपेंद्र सिंह हुड्डा, अध्यक्ष उदय भान सहित अन्य नेता शामिल हुए।

 

आफताब अहमद ने कहा कि रैली में राहुल गांधी ने संदेश दिया कि देश की हालत सभी को दिख रही है। देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, देश से नहीं छिपाया जा सकता है। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। नफरत से लोग बटते हैं, देश बंटता है और देश कमजोर होता है। भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं। इस नफरत और क्रोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुवात करेगी।

आफताब अहमद ने बताया कि दरअसल, कांग्रेस का हल्ला बोल रैली का मकसद महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी में बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दों को रखना था। इन मुद्दों को उठाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनहित में संघर्ष कर रही है। इससे पहले संसद में भी कांग्रेस ने इन मुद्दों को उठाया था। इस दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही कई बार बाधित भी हुई थी। अब कांग्रेस पार्टी रैली के माध्यम से जनता के सामने इन मुद्दों को रख रही है।

आफताब अहमद ने कहा कि देश भर के लोग भाजपा से त्रस्त हो चुके हैं, लोग कांग्रेस की अगुवाई में लडाई लडने को तैयार हैं, मेवात के लोग भी महंगाई व बेरोज़गारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार बैठे हैं। रविवार को दिल्ली रैली में हजारों लोगों की शिरकत काबिले तारीफ है। मेवात कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर भाजपा की गलत नीति व नियत के खिलाफ संघर्ष करेंगे क्योंकि वो समझ गये हैं कि डर और नफरत का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website