Khabarhaq

सीएलपी उपनेता एवम विधायक आफताब ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, अधिकारियों को भी समस्या निवारण के दिये निर्देश*

Advertisement

सीएलपी उपनेता एवम विधायक आफताब ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, अधिकारियों को भी समस्या निवारण के दिये निर्देश*
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चार सितंबर को दिल्ली में पार्टी की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली के लिए रणनीती तैयार की। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी इस दौरान मौजूद रहे।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है। जनता का महंगाई के कारण बुरा हाल है और सरकार पूंजीपतियों की मदद करने में व्यस्त है। महंगाई से बेहाल जनता की सुध लेना केंद्र की भाजपा व प्रदेश सरकार की ड्यूटी है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने बताया कि मेवात जिले से हजार से अधिक कांग्रेसी हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली जाएंगे।
आफताब अहमद ने कहा कि 75 वर्षों में पहली बार खाने पीने की चीजों से लेकर हर जरूरत की चीजों पर कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, जिसके वजह से देश की जनता कराह रही है, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करने के लिए तैयार है। देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के लिए आवाज बुलंद करेंगे, जनविरोधी सरकार को उखाड़ने का इस विराट रैली से देश की जनता से आह्वान किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य महताब अहमद ने कहा गरीब हो या मध्यम वर्गीय हर समाज हर व्यक्ति महंगाई से त्राहिमाम हो रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें वर्तमान में सबसे निचले स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 के पार है, इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। मेवात कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर रैली में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। अब वक्त आ गया है जब पूंजीपतियों की सरकार को नेस्तनाबूद किया जाए।
*#आफताब अहमद ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक*
नूंह विधायक ने जिले में पेयजल पानी आपूर्ति की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विभाग के एसई दहिया,  दिपेंद्र एक्शन, प्रदीप कुमार एक्शन सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नूंह शहर व दर्जन भर गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। आफताब अहमद ने कहा कि रैनीवैल परियोजना, नलकूप खंड,  बादली परियोजना के तहत दिये जा रहे पानी आपूर्ति में समस्या आ रही है, जिसमें नूंह शहर, फिरोजपुर नमक,  छावा  निजामपुर,  जोगीपुर, खानपुर,  छोटी मेवली, नवाबगढ , सालाहेड़ी, कोटला,  राऊका, अड़बर,  आंकेडा,  मालब, मेवली, घासेड़ा, सलम्बा, बडेलाकी, हिलालपुर, उदाका,  बारोटा,  सत्पूतियाका, हुसैनपुर,  टांई,  रानीका सहित अन्य गांवों में पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।  एसई ने विधायक को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कर दिया जाएगा।
*#सलम्बा में आफताब अहमद ने किया 2 लाख लीटर टैंक का उद्घाटन*
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने विधानसभा के गांव सलम्बा गांव में दो लाख लीटर क्षमता के टैंक का उद्घाटन किया। इस दौरान गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे । ग्रामीणो ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे पानी की आपूर्ति में सुधार होगा।
आफताब अहमद ने कहा कि वो लगातार मेवात की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं, प्रदेश सरकार के समक्ष मेवात हित के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है।
बता दें कि मेवात के मुद्दे कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद द्वारा लगातार उठाए जा रहे हैं, तीनों विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं के मामलों को सुलझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि हर वर्ग के मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम किया जा रहा है, किसान,  मजदूर,  गरीब, युवा, आम जन सभी की समस्याओं को उठाकर सुलझाने का प्रयास लगातार जारी है।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website