Khabarhaq

जिला नूंह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :-शाहचौखा मदरसा में हुए छात्र समीर के मर्डर का हुआ खुलासा

Advertisement

जिला नूंह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :-शाहचौखा मदरसा में हुए छात्र समीर के मर्डर का हुआ खुलासा :-

यूनुस अलवी

नूंह/हरियाणा

नूंह  ज़िला के गांव शाहचौखा मदरसा में हुए छात्र समीर मर्डर का खुलासा हो गया है । समीर को उसके साथी छात्र ने ही मौत के घाट उतारा था । आरोपी छात्र को पुलिस ने नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है की हत्यारोपी छात्र मदरसा में पढ़ना नहीं चाहता था परंतु उसके परिजन उसे मदरसा में पढ़ाना चाहते थे इसलिए मदरसा की पढ़ाई से छूटने के लिए हत्यारोपी छात्र ने प्लान बनाकर मदरसे को बदनाम करके बंद कराने की नियत से अपने साथी छात्र समीर का गला दबाकर, मारपीट करके व दीवार में सिर मार कर मौत के घाट उतार दिया था । समीर को मदरसे के बेसमेंट में बने एक कमरे में ले जाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, क्योंकि इस कमरे में कोई आता जाता नहीं था तथा हत्यारोपी ने शुक्रवार जुम्मा के दिन मदरसा में ज्यादा भीड़ होने के कारण हत्या के लिए शनिवार का दिन चुना था । हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी छात्र ने समीर को रेत में दबा दिया था ।


शाह चोखा मदरसा में समीर तेड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी एक गिरफ्तार।

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी छात्र ने कबूला कि उसने शनिवार गत 3 सितंबर को इस घटना को अंजाम दिया था । 2 दिन बाद जब मृतक छात्र समीर का शव फूल गया और उसमें से बदबू आने लगी तो गत 5 सितंबर को इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ । बच्चे के गायब होने की खबर गत 3 सितंबर को ही लग गई थी, मदरसा संचालक सहित समीर के परिजनों ने उसको खूब खोजा, परंतु वह नहीं मिला । 2 दिन बाद उसका शव मदरसे के ही एक कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था । इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की । पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने अपने पिता को गत 8 सितंबर को इस हत्याकांड के बारे में बता दिया था –


पीर दादा शाह चोखा दरगाह के कमरे में मिला 11 वर्षीय समीर खान का शव, इलाके में मचा हड़कंप।

 

हत्याकांड होने के बाद अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को मदरसे से घर ले गए थे, लेकिन आरोपी छात्र के पिता उसे घर नहीं लेकर गए । जब पुलिस जांच शुरू होने के बाद गत 8 सितंबर को हत्यारोपी छात्र के परिजन शाहचौखा मदरसा में पहुंचे तो पुलिस के आवागमन व पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ करने से घबराकर आरोपी छात्र ने सारा घटनाक्रम अपने पिता को बता दिया । आगामी 9 सितंबर को उसके पिता ने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया । पुलिस ने हत्यारोपी छात्र से 9 सितंबर व 10 सितंबर को उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की, जो हत्यारोपी छात्र बार-बार अपने बयान चेंज कर रहा था । आज हत्यारोपी छात्र से उसके पिता व एक अन्य व्यक्ति के सामने दोबारा से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया ।


13 साल के समीर की हत्या किसने और क्यो की पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। देखे पूरी रिपोर्ट आरोपी कौन और किस गांव का जाने पूरी ।ख़बरहक़ टीवी

मामले में पुलिस ने जल्दबाजी करने के बजाय क्राइम आफ सीन भी हत्यारोपी छात्र से घटनास्थल पर कराया ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके । हत्यारोपी छात्र पुन्हाना खंड के ही एक गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 13 साल है । खास बात यह है कि हत्यारोपी छात्र व मृतक छात्र की आपस में अच्छी पटती थी। दोनों साथ खेलते – कूदते थे और मृतक छात्र समीर हत्यारोपी छात्र की बात को खूब मानता था, इसीलिए उसने समीर को ही मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया । घटना के तकरीबन 1 सप्ताह बाद ही पिनगवां पुलिस ने सीआईए तावडू की मदद से पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है ।


मदरसे में पढ़ने वाले छात्र के मर्डर मामले को लेकर एसपी पहुंचे चौखा की दरगाह पर,करें बच्चों से सवाल जवाब

 

थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शाहचौखा मदरसा हत्याकांड का खुलासा हो गया है । आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website