300 लोंगों की आंखों की हुई जांच, 35 का होगा मुफ्त ऑपरेषन
-जांच में 12 लोगों को काला और 35 को सफेद मोतियाबिंद मिला
-ऑपरेषन के लिए सभी मरीजों को मंगलवार ले जाया जायेगा।
फोटो-गांव लुहिंगाकला गांव में जांच के दौरान मरीज और डाक्टर
तसलीम अलवी
पुन्हाना/मेवात
सर्व सम्मान, नई दिल्ली के सौजन्य से षुक्रवार को पुन्हाना खंड के बडे गांव लुहिंगाकला के सरकारी स्कूल में पूर्व जिला पार्षद यूनुस अलवी और एबीएस फाउंडेषन के आग्रह पर निःशुल्क दृष्टि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप में 300 से अधिक लोगों ने अपनी आंखो की जांच कराई, जिसमें 12 काला और 35 सफेद मोतियांिद के मामले सामने आये। जिनमें से 35 लोगों को ऑपरेषन के लिए चुना गया है। इन सभी लोगों को ऑपरेशन के लिए मंगलवार को सुबह नोयडा हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
नेत्र विषेषज्ञय डाक्टर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि आज के कैंप में 300 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई है। जिनमें 35 व्यक्ति ऑपरेषन के लिए चुने गये है। जिनमें दो बच्चे भी षामिल है। जिनको सफेद मोतियाबिंद है। भले ही उनके ऑपेरषन में ज्यादा खर्च आ रहा है लेकिन ऑपरेषन का सारा खर्च मुफ्त होगा। उन्होने बताया कि लोगों से दवाई, जांच और ऑपरेषन का कोई खर्च नहीं लिया जायेगा। सफेद मोतिया बिंेद के मरीजों को मंगलवार को लुहिंगाकला गांव से लेजाया जायेगा।
पूर्व जिला पार्षद यूनुस अलवी ने एबीएस फाउंडेंषन के चेयरमैन एसएस संधु औा प्रोग्राम डारेक्टर नवीन लाठर का धन्यवाद करते कहा कि उनके आग्रेह पर उनहोने यह आंखों को कैंप आयोजित किया है। उन्होने कहा इससे काफी गरीब लोगों ने फायदा उठाया है। ऐसे कैंप आगें भी गांवों में लगाये जायेगे। उनका एक ही मकसद है कि गरीब लोगों की किसी भी तरह से सेवा हो सके।
एबीएस फांउडेषन के प्रोग्राम डारेक्टर नवीन लाठर ने बताया कि उनकी संस्था का मकसद है कि हर गरीब गाँव के बुजुर्ग तक पहुंचना है। उनके फाउंडेषन की और से मौके पर ही लोगों की आखों की जांच कर जरूरतमंदों को दवाई, ऑपरेषन के लिए नोएडा तक मुफ्त आने जाने का खर्च वहन किया जाता है। उन्होने कहा कि कुछ बहुत ही बुजुर्ग लाचार गरीब व्यक्ति सिर्फ पैसे ना होने की वजह से अंधेपन का शिकार होते जा रहे हैं इसी को देखते हुए मेवात के अलग-अलग गावों में कैंप लगाकर उनकी पहचान की जा रही है।
उन्होने बताया कि आज जो व्यक्ति ऑपेरषन के लिए चुने गये हैं उनको मंगलवार को लुहिंगाकला से बस द्वारा नोएडा ले जाया जाऐगा और ऑपेरषन कराकर बृहस्पतिवार को उनके गांव में छोड दिया जायेगा। उन्होने कहा लोगों की जरूरत को देखते हुए दोबारा भी कैंप लगाया जाएगा।
No Comment.