जिले के विकास एंव पंचायत विभाग को अभी तक नहीं मिला बीसीए का डाटा,
-बिना डाटा के 12 सितंबर को कैसे हो सकेगें वार्ड और पंचायतों के ड्रा
-विभाग ने आरक्षण के ड्रा निकालने के लिए 12 सितंबर का नोटिस जारी कर रखा है।
फोटो-जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त नूंह द्वारा ड्रा के लिए जारी किया नोटिस
फोटो राकेष मोर जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी नूंह
यूनुस अलवी
पुन्हाना
हरियाणा सरकार ने बीसीए को आरक्षण देने बारे हाल ही में अध्यादेष पास किया है। सरकार ने 12 सितंबर तक बीसीए के आरक्षण का ड्रा निकाने के सम्बंध में प्रदेष के सभी जिला अधिकारियों को आदेष दिये थे। इसी आदेष के तहत नूंह जिला सहित अन्य जिला अधिकारियों ने आरक्षण का ड्रा निकालें जाने के लिए 12 सितंबर का नोटिस भी निकाल दिया था। लेकिन शुक्रवार षाम 6 बजे तक भी जिला विकास एंव पंचायत विभाग के पास बीसीए का कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर बीसीए का डाटा पंचायत विभाग को उपलब्ध नहीं हुआ तो 12 सिंतबर तक आरक्षण ड्रा होने असंभव है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेष में पिछड़ी जाति ए की करीब 73 जातियों को पंच, सरपंच, ब्लोक सतिति और जिला परिषद में आरक्षण देने बारे हाल ही में अध्यादेष पास किया है। जिसके तहत ग्राम पंचायतों को खंड की पंचायतों में 8 फीसदी, जिला परिषद, पंचायत समिति और पंच के लिए कुल बीसीए आबादी का .5 फीसदी आरक्षण दिया जाना है। सरकार ने कहा था कि बीसीए लोगों का फेमिली आईडी से डाटा लेकर आरक्षण दिये जाने की बात कही थी। षुक्रवार षाम 6 बजे तक भी नूंह जिला पंचायत विभाग को बीसीए का डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है। जिससे लगता है कि बीसीए आरक्षण ड्रा की तारीख आगे बढ़ सकती है।
क्या कहते हैं जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी
जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी राकेष मोर ने बताया कि हाल ही में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रदेष के सभी अधिकारियों को उच्च अधिकारियों ने बताया था कि फेमिली आईडी से बीसीए का डाटा लेकर जल्द जिला स्तर पर भेज दिया जायेगा। और उन्हें 12 सितंबर से पहले-पहले बीसीए के आरक्षण के ड्रा निकालने के आदेष दिये गये थे। उनको उम्मीद थी कि डाटा उन्हें जल्द मिल जायेगा लेकिन 9 सितंबर शाम 6 बजे तक भी उनके पास बीसीए का डाटा नहीं मिल सका है। जब तक डाटा नहीं मिलता तब तक आरक्षण के ड्रा नहीं किये जा सकते है। उन्हे उम्मीद है कि जल्द ही बीसीए का डाटा उपलब्ध हो जायेगा और 12 सितंबर को आरक्षण के ड्रा निकाल दिये जायेगे।
No Comment.