एसपी वरुण सिंगला ने अपराधियों के हौंसले किये पस्त, 10 माह के कार्यकाल में 15 इनामी बदमाश गिरफ्तार,88 अवैध हथियार, 9 मैगजीन, 202 कारतूस, 2198 किलो गांजा बरामद
-पिछले 10 माह में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस -नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे –
-अपराध करने वाले या तो अपराध छोड़े नहीं तो सख्ती से निपटेगी नूंह पुलिस –
*यूनुस अलवी*
*मेवात-हरियाणा*
आईपीएस वरुण सिंगला ने करीब 8 माह पहले नूंह ज़िला का बतौर पुलिस कप्तान कार्यभार संभाला। एसपी की दूरगामी सोच और अपराधी किस्म के बदमाशो पर नकेल कसने की योजना ने मात्र 10 महीने में ही वो कारनामा कर दिखाया जिसे शायद ही मेवात का कोई दूसरा पुलिस कप्तान इतने कम समय मे कर सका हो।
एसपी वरुण सिंगला की कार्यशैली के चलते ही नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है। एसपी वरुण सिंगला के मात्र 10 महीने के कार्यकाल में हासिल की गई कुछ उप्लब्धधियों की एक बानगी आपको बताते है।
*इनामी बदमाश*
पिछले 10 माह में वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला नूंह पुलिस के द्वारा 15 ईनामी बदमाश जिन पर 500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार किया गया।
*अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही*
एसपी वरुण सिंगला ने अपने माहतहत पुलिस अधिकारियों के अच्छा कार्य करने पर उन्ही पीठ थपथपाई साथ ही होंसला अफ़ज़ाई की। जिसका नतीजा सबके सामने आता। अब से पहले मेवात पुलिस अन्य राज्यों में अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने से हिचकती थी। लेकिन एसपी ने दूसरे राज्यों में अपराधियों के ठिकानों पर कठोर कार्रवाई करने का जवानों को हौंसला दिया। जिसके चलते राजस्थान में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए और आरोपी भी गिरफ्तार किये।
मेवात पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 45 अभियोग दर्ज करके 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 10 गन देशी, 01 पिस्तौल, 77 देसी कट्टे, 202 जिंदा कारतूस, 09 मैंगजीन व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया। जो अब तक कि सबसे बड़ी मेवात पुलिस की कामयाबी है।
*NDPS. ACT. के तहत कार्यवाही*
NDPS. ACT. के तहत जिला नूंह पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 30 अभियोग अंकित करके 46 आरोपी गिरफ्तार किए गये। इन आरोपियों से करीब 2198 किलोग्राम गांजा पत्ती, 3611 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 344 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, 33,000 हजार नशीली गोलियां, 161.55 ग्राम हेरोइन, 157.36 ग्राम स्मैक, करीब 211 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 18.460 किलो ग्राम डोडा बरामद किया गया।
*आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही*
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत जिला नूंह पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 109 अभियोग दर्ज करके 111 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 8746 बोतल देशी शराब, 568 बोतल बीयर व 9851 अग्रेंजी शराब बोतल बरामद की गई है।
*जुआ / सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही*
जुआ अधिनियम के तहत जिला नूंह पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने / लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 135 अभियोग दर्ज करके 275 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे करीब 8 लाख रुपये व अन्य सामान बरामद करके जब्त किया गया। जो एक बड़ी कामयाबी रही है।
*उदघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई*
मेवात पुलिस ने उदघोषित अपराधी वह जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 183 उद्घघोषित अपराधी व 80 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ नियमानुसार धारा 174-A के तहत कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किए गये। इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे।
*गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही*
मेवात पुलिस ने HGS & GS ACT. के तहत गौ हत्या, व गौ-तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए 143 अभियोग अंकित करके 344 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । इन आरोपियों से 5655 किलोग्राम गौ मांस, 19 गाय की खाले, 392 गाय, 106 बैल/सांड, 17 ऊंट, 59 बछड़े/ बछिया व गौ-तस्करी में प्रयोग किए गये 91 व्हीकलों को बरामद किया गया है ।
इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे अन्य जघंन्य अपराधों में करीब 700 अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है।
पुलिस कप्तान की मेवात की जनता से अपील
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जिला की आम जनता से अपील करते हुए कहा यदि उन्हें अपने इलाका में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, गौकशी, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे मे जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना अथवा कट्रोल रुम नूंह को सुचित करे। अपने ईलाका मे अपराधों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
वही एसपी ने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य है कि मेवात को अपराध व भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाया जाए। जिसके लिए आम जनता का सहयोग बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा चंद अपराधियों के कारण मेवात की पूरी जनता बदनाम होती है। ऐसे अपराधियों को पुलिस के हवाले करने में पुलिस का सहयोग करें। गलत किस्म के कार्य करने वालो की सूचना देने वाले लोगो का नाम गुप्त रखा जाएगा।
No Comment.