Khabarhaq

अवैध खनन माफियों के होंसले बुलंद, -पुलिस और माइनिंग विभाग के कर्मचारियों पर जान लेवा हमला, -एक पुलिस कर्मी घायल-पांच नामजद सहित करीब 50 के खिलाफ हत्त्या के प्रयास का मामला दर्ज

Advertisement

खनन माफियों के होंसले बुलंद,
-पुलिस और माइनिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट,
-एक पुलिस कर्मी को लगी चोट
-पांच नामजद सहित करीब 50 के खिलाफ हत्त्या के प्रयास का मामला दर्ज,
-पुलिस ने तीन पोप्लैन कब्जे में ली।
-एसपी वरुण सिंगला ने मौके पर पहुंचकर पहाड़ का लिया जायेगा, दिये सख्त आदेषफोटो-बडेड गांव स्थित अरावली पहाड में हो रहे अवैध खनन का जायजा लेकर एसपी वरूण सिंगला

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
मेवात में अवैध खनन माफियों के होंसले अभी भी बुलंद है। तावडू के डीएसपी की हत्या के बाद भी खनन माफियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बडेड गांव स्थित अरावली पहाड़ में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और माइनिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ अवैध खनन माफियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी को चोट लगी। पुलिस ने पांच नामजद सहित करीब 50 लोगो के खिलाफ हत्त्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सुप्रीम कोर्ट के आदेषों की अवहेलना करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 3 पोप्लैन को मौके से कब्जे में लिया है। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने गांव बडेड में मौके पर पहुंचकर पहाड़ में हो रहे अवैध खनन का जायजा लिया।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बडेड गांव में अवैध खनन की गुप्त सूचना के आधार पर पुन्हाना पुलिस और माईनिंग विभाग की टीम ने दबिष दी। गांव बडेड स्थित अरावली पर्वत श्रंखला में तीन पोप्लैन अवैध खनन करती हुई पाई गई। पुलिस ने तीनों को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद अवैध खनन माफियों ने पुलिस और माईनिंग विभाग के अधिकारियों पर पहाड से पथराव षुरू कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोटें आई है। लेकिन पुलिस के जवानों ने तीनों पोप्लैन को अपने कब्जे में ले लिया।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उषा कुंडू ने बताया कि चांदडाका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई नरेष कुमार की षिकायत पर पांच नामजद सहित 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हत्या का प्रयास करने, पत्थर चोरी करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।

एसपी ने मौके पर अरावली पहाड़ का लिया जायेजा, दिखे सख्त आदेष
नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ बडेड गांव स्थित अरावली पर्वत श्रंखला में हो रहे अवैध खनन का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर एसपी ने गस्त बढ़ाने और दो-तीन और पुलिस नाके लगाने के आदेष दिये। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा पुलिस पर हमला करने वाले अवैध खनन माफियों को जल्द गिरफ्तार कर जैल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

अवैध खनन माफियाओं ने किया पुलिस पर जान लेवा हमला, 50 पर मुकदमा दर्ज। तीन पोप्लैन जब्त।

 

मानौता क्रेषर जोन से बढ़ रहा है अवैध खनन
पुन्हाना उपमंडल के गांव मानौता स्थित क्रेषर जॉन से उडने वाली धूल से जहां ग्रामीण परेषान हैं वहीं मानौता के आसपास गांवों में फैले अरावली पर्वत श्रंखला में अवैध खनन को ये क्रेषर जॉन बढावा दे रहा है। जिसकी वजह से यहां पर अवैध खनन फल फूल रहा है। जानकारी के अनुसार दिन के समय पोप्लैन से पत्थर निकालकर षाम के बाद उनको टेªक्टर और डंफरो के माध्यम से क्रेषर जॉन या फिर अन्य जगह पर भेज दिया जाता है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website