-नूंह ज़िला में आधार से वोट जोड़ने का कार्य मात्र 30 फीसदी हुआ -दस अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने के लिए करीब 200 सक्षम कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी
फोटो-1 नूंह में सक्षम कर्मचारियों को आधार से वोट जोडने की जानकारी देते कर्मचारी
फोटो-2 राजेंद्र सिंह जिला निर्वाचन नायब तहसीलदार
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह ज़िला में आधार से वोट जोड़ने का कार्य अभी तक मात्र 30 फीसदी ही हुआ है। दस अक्टूबर तक लक्ष्य को पूरा करने के मकसद को लेकर 627 बीएलओ के सहयोग के लिए करीब 200 सक्षम कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी के अनुसार नूंह जिला में पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और नूंह विधानसभा क्षेत्र हैं तथा नूंह जिला का तावडू उपमंडल सोहना विधानसभा में जोड रखा है। जिले की तीनों विधानसभाओं में 6 लाख 15 हजार 37 मतदाता हैं। जिनमंे से अभी तक मात्र एक लाख 87 हजार मतदाताओं को आधार से जोडा जा सका है।
पुन्हाना विधानसभा की एक लाख 91 हजार 662 मतदाताओं में से 65 हजार 829, फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दो लाख 30 हजार 783 में से 64 हजार 654 और नूंह विधानसभा के एक लाख 92 हजार 592 मतदाताओं में 56 हजार 213 मतदाताओं के वोट आधार से लिंक हो सके है। यानि जिले में अभी तक करीब 30 फीसदी ही वोटों को आधार से जोडा जा सका है। वहीं तावडू-सोहना विधानसभा में दो लाख 48 हजार 18 मतदाता हैं जिनमे ंसे करीब एक लाख मतदाता नूंह जिले के उपमंडल तावडू की हैं जो गुरूग्राम जिले के हिस्सा होने के कारण सोहना के अधिकारी ही आधार से लिंक करेगें।
राजेंद्र सिंह नायब तहसीलदार जिला निर्वाचन चुनाव नूंह ने बताया कि नूंह जिला में 325 ग्राम पंचायत और 443 के करीब गांव है। जिनमें 627 पोलिंग बूथ है। हर बूथ पर एक-एक बीएलओ नियुक्त किया हुआ है। उनहोने बताया कि बीएलओं के पास अत्यधिक काम होने के चलते उनके सहयोग के लिए सरकार के आदेष पर करीब 200 सक्षम कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। फिलहाल उनको 100 कर्मचारी मिल चुके हैं बाकी भी जल्द उन्हें मिल जायेगे। उन्होने बताया कि अभी तक जिले मे 30 फीसदी ही वोटों को अधार से जोड़ा जा सका है। उन्हें उम्मीद है की सक्षम कर्मचारियों के आने से यह कार्य 10 अक्तुबर से पहले पूरा हो जायेगा।
No Comment.