गोशालाओं का निरीक्षण कर आयोग ने जानी लंपि बीमारी की समस्यायें
फ़ोटो- हरियाणा सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद गौशालाओं में निरीक्षण करते हुए
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात सहित अन्य जिलों में पशुओं में फैल रही लंबी बीमारी को लेकर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद ने बुधवार और बृहस्पतिवार को पलवल और मेवात की कई गौशालाओं का दौरा कर गौशालाओं के समस्याओं और गायों में फैल रही लिंग की बीमारी को लेकर जानकारी ली इसके अलावा उन्होंने कई गांव में भी जाकर इसकी जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोग के सदस्य के हकीम आम मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने पिछले दो-तीन दिन के दौरान नगीना खण्ड के मरोड़ा गोशाला,
फिरोज़पुर झिरका गौशाला, पलवल ज़िला की होडल गौशाला और बहीन गौशाला के अलावा
नूंह खण्ड के गांव मालब और फ़िरोज़पुर झिरका खण्ड के
रावलकी गांव में पालतू गायो का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल लंपी बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग घर घर जाकर और गौशाला में टीकाकरण कर रहा है।
फिलहाल लंबी बीमारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नूंह जिला की गौशालाओं में करीब 8000 गाय हैं तथा तकरीबन 25000 गाय मेवात के विभिन्न गांव में किसानों द्वारक पाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में पशुपालन विभाग ने करीब 35000 से अधिक के गाय सहित आदि पशुओं का टीकाकरण किया है उन्होंने कहा कि उन्होंने गौशाला और गाय पालने वाले किसानों से इस संबंध में बातचीत की है फिलहाल सभी लोग संतुष्ट हैं और गायों का लंबी बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है
Author: Khabarhaq
Post Views: 461
No Comment.