विधायक आफताब अहमद व महताब अहमद ने नीट परीक्षा में सफल हुए छात्र व अभिभावक को किया सम्मानित
यूनुस अलवी
मेवात
नीट परीक्षा में 625 अंक के साथ सफल हुए छात्र नूंह गोलपुरी निवासी साहब खान के पुत्र दिलशाद को नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को सम्मानित किया।
विधायक आफताब अहमद के निवास पर छात्र व उनके परिजन पहुंचे और विधायक ने पिता साहब खान व छात्र दिलशाद को शाल, सम्रति चिन्ह और फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि उसकी उपलब्धि की प्रशंसा की और कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। इलाके के काफी बच्चे नीट परीक्षा में सफल हुए हैं जो एक सकारात्मक खबर है।
बता दें कि दिल्ली के ओखला की द हिंदु अकैडमी में जमीयत उलेमा हिंद के मौलाना सैय्यद अरशद मदनी द्वारा छात्रवृत्ति पाए दिलशाद को संस्था के निदेशक नूर नवाज खान द्वारा काफी सहायता मिली। बीते साल स्क्रीनिंग परीक्षा में आफताब अहमद खुद पहुंचे थे और छात्रों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढाया था।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि किसी भी इलाके का विकास तभी संभव है जब वहां शिक्षा का प्रचार प्रसार तेजी से हो, कांग्रेस सरकार के उनके कार्यकाल में मेवात की तालीम को सुधार के लिए काफी कार्य किए गए थे। इलाके में स्कूल, कॉलेज, महिला कालेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, आरोही माडल स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, जेबीटी संस्थान, बाईट संस्थान, मानू संस्थान, मेवात कैडर आदि काफी काम किए गए थे। उनकी कोशिश थी कि मेवात को शिक्षा का हब बनाया जाए और आज भी कोशिश है कि इलाके की तालीम सुधार तेजी से हो।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात की शिक्षा के सुधार के लिए और यहां के छात्रों के उत्थान के लिए वो हमेशा उपलब्ध हैं और हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
मौके पर कांग्रेस नेता महताब अहमद, इफ्तिखार क़ुरैशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 492
No Comment.