–बुजुर्ग, विधवा व बेसहारा व्यक्तियों की पेशन बंद होने पर विभाग को दे, लिखित प्रार्थना पत्र
-19 से 30 सितम्बर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाया जाएगा विशेष कैम्प : सरफराज खान
-अपने ज़रूरी कागजात लेकर नूंह पहुंचे
यूनुस अलवी
नूंह 19 सितम्बर :
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि जिला की जिन बुजुर्ग, विधवाओं, बेसहारा औरतों, बच्चों व दिव्यांग धारकों तथा पति की उम्र कैद होने पर विभाग द्वारा पेंशन जारी की गई है और वह किसी कारणवस बंद हो गई है, ऐसे लाभार्थी अपना प्रार्थना-पत्र लघु सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते है। प्राथर्नापत्र के साथ लाभार्थी मृत्यु प्रमाणपत्र, उम्रकैद से सम्बंधित प्रमाणपत्र, शतप्रतिशत विकलांगता प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र अवश्यक लेकर आएं । उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि जिन विधवा महिलाओं ने अपने परिवार पहचान पत्र में अपने पति का नाम दर्शाया हुआ है वह उसे कटवा कर तथा जिन दिव्यांग व्यक्ति ने अपने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता नही दर्शाई है वह अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी दिव्यांगता अवश्य दर्ज कराएं तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपना परिवार पहचान पत्र 30 सितम्बर तक जमा कराएं।
उन्होंने बताया कि जिनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद हो गई है उनके लिए 19 से 30 सितम्बर तक समाज कल्याण विभाग में विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 01267-274677 पर या 95182-76044, 79880-09172 पर संपर्क कर सकते हैं।
No Comment.