मदरसे हत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मोलानाओ और प्रमुख लोगों ने एसपी का जताया आभार :-
पुलिस की बेहतरीन कार्रवाई से मृतक को मिला न्याय –
फ़ोटो- एसपी वरुण सिंगला को गुलदस्ता देकर आभार जताते प्रमुख लोग
यूनुस अलवी
मेवात
पिनगवां खंड के गांव शाहचोखा के मदरसे में बीते दिनों हुई एक बच्चे की हत्या को लेकर पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष जांच पर कई गांवो के लोगों व मदरसे के मौलानाओं ने नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका और उनकी पूरी टीम का इस मामलें की निष्पक्ष जांच कर जल्द सुलझाने के लिए आभार जताया है । इस दौरान नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने कहा कि नूंह पुलिस किसी भी मामले में निर्दोष लोगों को नहीं फसाएगी और किसी भी मामले में संलिप्त आरोपी को नहीं छोड़ेगी । उन्होंने कहा कि शाहचोखा मदरसे में हुई हत्या का मामला बड़ा ही संगीन था ।जिसको उनकी टीम ने जल्द सुलझाकर मृतक बच्चे को न्याय दिलाने का काम किया है ।
—-
https://youtu.be/7icHhNgUZ3E
बड़ी खबर//शाह चौखा दरगाह मामले में ग्रामीणों ने जताया एसपी वरुण सिंगलक और जांच पुलिस टीम का आभार।
बड़ी खबर//शाह चौखा दरगाह मामले में ग्रामीणों ने जताया एसपी वरुण सिंगलक और जांच पुलिस टीम का आभार।
——
इस दौरान मदरसे के मौलाना मौलवी जाकिर हुसैन और गांव शाहचोखा के पूर्व सरपंच शहीद अहमद ने नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले को लेकर जो जल्द से जल्द कार्रवाई की वो सराहनीय है । इस हादसे को लेकर तरह-तरह की बाते निकलकर सामने आ रही थीं। लेकिन पुलिस की निष्पक्ष जांच ने सभी बातों पर विराम लगाकर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया है।
आपको बता दें कि लगभग 15 दिन पहले शाहचोखा गांव के मदरसे में एक 11 वर्षीय बच्चे की हत्या उसके ही साथ पढ़ने वाले 13 वर्षीय बच्चे ने ही कर दी थी । जिसका खुलासा प्रबंधक थाना पिनगवां निरीक्षक सतवीर सिंह व सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू की ने लगभग एक सप्ताह की जांच में किया था । इस मौके पर इदरीश बोहोरा फलेंडी, इशाक सरपंच मुंढेता, पूर्व सरपंच शहीद शाह चोखा और मुस्ताक, इदरीश, मौलाना उमर अब्दुल्ला, कारी जी मुंढेता सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 538
No Comment.