आकांक्षी जिला नूंह को सरकार की योजनाएं बनाएंगी समृद्ध और खुशहाल : डीएस ढेसी
: मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने की रेनिवल तथा आकांक्षी जिला के पैरामीटरों की समीक्षा।
: प्रधान सचिव ने सभी स्कूलों में शोचालय चालू रखने के दिए निर्देश।
यूनुस अलवी
फिरोजपुर झिरका, 23 सिंतबर :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने शुक्रवार को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल नूंह जिले का दौरा कर जिले में चल रहे विभिन्न विकास तथा आकांक्षी पैरामीटरों के कार्यो की समीक्षा की। फिरोजपुर झिरका के लघुसचिवालय स्थित जिला के अधिकारियों संग मीटिंग करते हुए मुख्य प्रधान सचिव ने कहा आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल नूंह को सरकार की विभिन्न योजनाएं समृद्ध और खुशहाल जिला बनाएंगी।
उन्होंने आकांक्षी पैरामीटरों की समीक्षा करते हुए बताया कि नूंह का डेल्टा रेकिंग 95 है। जिसमें स्वास्थ्य व पोषण 111, शिक्षा में सात, कृषि तथा जलसंसाधन में 22वां, वित्त एवं समावेश कौशल में 40वां, मूलभूत संसाधनों में नूंह जिला 9वां स्थान पर आता है। ढेसी ने कहा कि देश के 112 जिले आकांक्षी जिलों में चिन्हित किए गए हैं। जिसमें नूंह जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि आकांक्षी जिलों में मूलभूत सुविधाएं तथा संसाधनों को पर्याप्त तथा मजबूत बनाया जाए। केन्द्र सरकार का उदेश्य है कि यह जिला भी प्रगति करे तथा जिले की डेल्टा रेकिंग में तेजी से सुधार हो। उन्होंने नूंह में शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए जिला के सभी उपमंडल अधिकारी नागरिकों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों का निरीक्षण करें, तथा विद्यालयों में चल रही शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में बने शौचालय चालू स्थिति में होने चाहिए। ताकि बच्चों को शौचालय के लिए स्कूल समय में पढ़ाई छोडक़र अपने घर नहीं जाना पड़े। उन्होंने स्कूलों में दिए जा रहे मिड डे मील की जानकारी ली कि बच्चों को खाने में किस प्रकार का भोजन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालयों में दाखिला प्रगति, पाठन सामग्री, स्वच्छ पेयजल, जिला में लगाए गए शिक्षा सहायकों की योग्यता की भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि मेवात कैडर में नूंह जिला के मूल निवासी कितने अध्यापक हैं। अध्यापकों की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि शिक्षा सहायक अस्थाई तौर पर लगाए गए हैं, नियमित भर्ती के लिए सरकार द्वारा जल्द ही व्यापक कदम उठाए जाएंगे। मुख्य प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, टीकाकरण, संस्थागत डिलीवरी, पोषण माह में चल रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर डीसी अजय कुमार ने मुख्य प्रधान सचिव को आकांक्षी जिला के पैरामीटरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिला की डेल्टा रेकिंग में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि नूंह जिला में शिक्षा के स्तर के सुधार के लिए एनजीओ के माध्यमों से लगाए गए शिक्षा सहायकों से 225 स्कूलों में 478 शिक्षा सहायक नियुक्त होने से सभी स्कूलों में अध्यापकों की कमी लगभग पूरी हुई है।
मुख्य प्रधान सचिव ने ली रैनिवेल परियोजना की जानकारी : मीटिंग से पूर्व मुख्य प्रधान सचिव ने गांव भादस स्थित रैनिवेल परियोजना के बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान यहां से हो रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति समय पर होनी चाहिए इसके लिए जो भी संसाधनों की आवश्यकता हो वो उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए परियोजना बनाकर सरकार के समक्ष भेजें। उन्होंने यहां पर बनाए गए पानी के टैंक की क्षमता, बिजली की आपूर्ति तथा अन्य कमियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम रणबीर सिंह, डीएसपी सतीश वत्स, सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव, डीईओ रामफल धनखड़, डीईईओ मुकेश कुमार, एलडीएम पंकज सिन्हा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता श्री कृष्ण दहिया, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार तुलसीराम, थाना प्रबंधक दयानंद, सिटी चाौकी प्रभारी सुनील कुमार सहित काफी अधिकारी मौजूद रहे।
चित्र परिचय : फिरोजपुर झिरका में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी आकांक्षी जिला के संबंध में अधिकारियों संग मीटिंग करते हुए।
: बूस्टिंग स्टेशन भादस का लेआउट देखते हुए मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी।
No Comment.