*प्राथमिक कक्षाओं के अध्यापक एव विद्यार्थी गिनती और पहाड़ों की प्रतियोगिता में भाग लेंगे*
ख़बरहक़
नूह 23 सितम्बर-
प्राथमिक कक्षाओं में आधारभूत साक्षरता एव संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए निपुण हरियाणा के तहत ऍफ़एलएन कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इसी कार्यकम के अंतर्गत अब बच्चों में गिनती और पहाड़ो के प्रति समझ एवं रूचि जागृत करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी | ऍफ़एलएन कार्यक्रम की जिला संयोजिका कुसुम मलिक ने बताया कि शिक्षा विभाग ने उक्त प्रतियोगिता के लिए शेडूयल जारी कर दिया है | ये प्रतियोगिता पांच स्तरों विद्यालय, क्लस्टर , खंड , जिला तथा राज्य पर आयोजित की जाएगी | अक्टूबर माह में विद्यालय, 2 से 14 नवम्बर तक क्लस्टर, 22 से 30 नवम्बर तक खंड, 1 से 15 दिसम्बर तक जिला तथा 16 से 31 दिसम्बर तक राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी | पहली कक्षा के लिए 1 से 100 तक सीधी गिनती, 100 से 1 तक उल्टी गिनती तथा 2 से 5 तक पहाड़ें, दूसरी कक्षा के लिए 1 से 100 तक सीधी गिनती, 100 से 1 तक उल्टी गिनती तथा 2 से 10 तक पहाड़ें,
तीसरी कक्षा के लिए 100 से 1 तक उल्टी गिनती तथा 6 से 20 तक पहाड़ें तथा 2 से 10 तक के वर्ग
चौथी कक्षा के लिए 11 से 30 तक पहाड़ें , 2 से 20 तक के वर्ग ,1 से 100 तक सम संख्यायें तथा ½ तथा ¼ का पहाडे
पांचवीं कक्षा के लिए 11 से 40 तक पहाड़ें , 2 से 30 तक के वर्ग ,1 से 100 तक सम तथा विषम संख्यायें तथा ½ तथा ¼ का पहाडे
विद्यार्थियों की तरह ही प्राथमिक अध्यापकों की भी प्रतियोगिता आयोजित होगी | अध्यापकों 11 से 40 तक पहाड़ें , 2 से 40 तक के वर्ग ,1 से 100 तक सम तथा विषम संख्यायें तथा ½ , ¼, ¾ ,1-¼ तथा 1-½क के पहाडे सुनाने होंगे | कक्षावार विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए समय निर्धारित किया गया है | सबसे कम समय लेने वाले प्रतिभागी विजेता घोषित किये जायेंगे |
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गिनती और पहाड़े गणित की नीवं है ।इनमे पिछड़ने से बच्चों की गणित में रुचि भी कम हो जाती है ।अत: विभाग का ये एक सराहनीय कदम है जो बच्चों में गणित के प्रति रुचि जागृत करने के साथ साथ उनकी नींव को भी मजबूत करने का काम करेगा | इसके लिए खंड तथा क्लस्टर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा जिला स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ रुपए 500 तथा राज्य स्तर पर 1100 रूपये परितोषिक के रूप में प्रदान किये जायेंगे | उन्होंने बताया कि क्लस्टर से जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए विभाग ने समुचित राशि का भी प्रबंध किया है |
खंड स्तर की प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी .जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता सम्बंधित जिले के डाइट प्राचार्य तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता डायरेक्टर एससीआरटी गुरुग्राम अध्यक्षता में संपन्न होगी | डाइट मालब के प्राचार्य रामफल धनकड़ ने सभी प्राथमिक अध्यापको को आहवान किया कि अभी से विद्यार्थियों की तैयारी शुरू करवा दें तथा प्रतिदिन एक पीरियड जरुर इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जरुर दें ताकि हमारे बच्चों की नींव मजबूत हो और वो प्रतियोगिताओं में अच्च्छा प्रदर्शन कर सकें | जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अध्यापक पहले बच्चो के सामने उदाहरण पेश करें ताकि विद्यार्थी उनका अनुसरण कर सकें | उन्होंने सभी बच्चों और अध्यापकों को प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की |
No Comment.