नूंह ज़िला की इन 6 वार्डो से निकाला जाएगा 2 ज़िला परिषद सदस्यों का ड्रा, देखे लिस्ट
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
नुहू जिला प्रशासन के पास उच्च अधिकारियों द्वारा भेजे गए पीपीपी डाटा के अनुसार नुहू जिले की 25 जिला परिषद वालों में से वार्ड नंबर 19 वार्ड नंबर 24 वार्ड नंबर 6 वार्ड नंबर 14 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 4 सहित 6 वालों में से ड्रा द्वारा 28 नवंबर को लोगों में 2 वार्डों का बीसीए जिला परिषद सदस्य के लिए ड्रा निकाला जाएगा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोड़ ने बताया कि नुहू जिले के वार्ड नंबर 19-में 23.58%, वार्ड 24- में 22.96%, वार्ड 6- 18.51%,
वार्ड 14- में 18.32%, वार्ड 4- 16.99% तथा वार्ड नम्बर 10- में 16.22 फीसदी सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है। नियम के अनुसार नूंह ज़िला में 2 सीट बीसीए के लिए आरक्षित की गई है। इन सभी 6 वार्डो में से ड्रा आगामी 29 सितंबर को नूंह में ड्रा कर ज़रिये दो सीटें आरक्षित होंगी। सभी बाकी बची 4 सीटों को जनरल में कर दिया जायेगा।
Zila parishad Nuh ke wards m se first 6 wards jinme BC A ki highest population % h
Ward no 19- (23.58%)
Ward no 24- (22.96%)
Ward no 6- (18.51%)
Ward no 14- (18.32%)
Ward no 4- (16.99%)
Ward no 10- (16.22%)
ये डाटा सरकार ने नूंह प्रशासन को भेजा है। जो PPP से लिया गया है।
No Comment.