श्रद्धांजलि सभा,ब्लड डोनेशन कैंप व लड्डू बांटकर मनाया ताऊ देवीलाल का 109वां जन्मदिन*
*कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दिखाया भारी उत्साह*
यूनुस अलवी
मेवात
हरियाणा के निर्माता,किसान-कमेरे वर्ग के हितो की रक्षक,लोकप्रिय नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल जी को याद में जेजेपी मेवात ने श्रद्धांजलि सभा कर पुष्प अर्पित किए।तत्पश्चात सरकारी हॉस्पिटल नूंह में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने 108 किलो लड्डू का वितरण किया।
साथ ही किरा गौशाला में जाकर 108 किलो गुड़ भी खिलाया। उपरोक्त विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिया, प्रदेश महासचिव एडवोकेट जावेद खान,वरिष्ठ नेता अमन अहमद,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,
प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, युवा जिला प्रधान वसीम अहमद,हल्का प्रधान आस मोहम्मद,हल्का प्रधान जान मोहम्मद,इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकिर हुसैन,नियाजू वीरशिका,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,सुखबीर गुर्जर,प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जावेद खान, बृजपाल सगेंंल,एडवोकेट साजिद खान,तालिम हुसैन घासेडिया,आबिद हुसैन,नसीम अहमद,साहिर हुसैन,उमेश कसाना,अज्जू,आफताब खान,
उमर,ऑफिस सैक्ट्ररी सलमान खान साजिद कार्टपुरी, एडवोकेट जावेद चोखा, मास्टर जाहिद,एडवोकेट सहरून मूढैता,अब्दुल सत्तार, मुकिम,हाजी हारून शाहरुख खान तारीफ सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्तागण के मौजूद रहे।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने मिलकर जननायक ताऊ देवीलाल जी के 109 वें जन्मदिन पर उनकी नीतियों पर चलकर हरियाणा प्रदेश को उन्नती और खुशहाली की ओर अग्रसर करने का संकल्प लिया व साथ ही रक्तदान शिविर में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 458
No Comment.