मेवात में SC के लिए रिजर्व की गई पंचायतों में हो सकता है फेरबदल, सरकार ने जारी किया शुद्धिकरण पत्र
यूनुस अलवी
मेवात, 26 सितंबर 2022
हरियाणा सरकार ने मेवात में SC रिजर्वेशन को लेकर ज़िले की 22 पंचायतों का शुद्धिकरण पत्र जारी किया है मेवात के कौन कौन से गांव शामिल है। देखे लिस्ट। इस शुद्धिकरण से SC के लिए रिजर्व सीटों पर काफी बदलाव हो सकता है। यानी कुछ पंचायत SC में आ सकती है तो कुछ निकल सकती है। देखे पूरी लिस्ट।
क्लेरिकल मिस्टेक के चलते मेवात की 22 ऐसी पंचायतो का पत्र जारी किया गया है। जिनमे SC पंचायत का रिजर्वेशन 0 दिखाया गया था जबकि ऐसी काफी पंचायते है जो SC के लिए रिजर्व हो चुकी थी लेकिन उनके रिजर्वेशन के खाने में 0 दिखाया गया था। अब इस बारे में हरियाणा पंचायत विभाग ने 25 सितंबर को शुद्धिकरण पर जारी किया है। जिसमे 22 पंचायत शामिल है। इस पत्र में पिनगवां खण्ड की एक भी पंचायत को शामिल नही किया गया है। जबकि सुल्तानपुर पुन्हाना और बसई खानजादा दो दो बार अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हो चुकी थी लेकिन पंचायत विभाग द्वारा 21 सितंबर को जारी की गई लिस्ट में दोनों पंचायतो को एक एक बार रिज़र्व दिखाया गया था।
वही पिनगवां ग्राम पंचायत से पिछले दो वर्ष से सरपंच की तैयारी कर रहे मनोज कुमार ने बताया कि पहले पिनगवां पंचायत SC के लिए रिजर्व थी लेकिन राजनीति के चलते और गलत आंकड़े पेश कर पिनगवां पंचायत की अनुसूचित जाति से जनरल पंचायत करा दिया गया। मनोज का कहना है कि पिनगवां खंड में सुल्तानपुर पुन्हाना, पिनगवां और बसई खानजादा ऐसे तीन पंचायत है जिनमे 10 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की जन संख्या है। सुल्तानपुर पुन्हाना और बसई खानजादा और पिनगवां दो दो बार अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व हो चुकी है लेकिन पंचायत अधिकारियों ने मिलीभगत करके सुल्तानपुर पुन्हाना और बसई खानजादा को एक एक बार रिजर्व दिखाया है। जिससे पिनगवां पंचायत SC में आने की बजाए। जनरल पंचायत में करा दिया है।
No Comment.