बडी खबर–
-हाईकोर्ट की फटकार के बाद, पिनगवां पंचायत होगी एससी के लिए रिजर्व
-गलत आंकड़े जारी करने से पिनगवां पंचायत सामान्य पंचायत के लिए रिजर्व हो गई थी।
-कोर्ट के आदेश के बाद जिला विकास एंव पंचायत विभाग ने उच्च अधिकारियों को भेजा शुद्धिकरण पत्र
यूनुस अलवी
मेवात
पिनगवां ग्राम पंचायत अब अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद जिला विकास एंव पंचायत विभाग नूंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुऐ नये सिरे से शुद्धिकरण पत्र जारी करने का उच्च अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। जिसकी वजह से पिनगवां कस्बा में अनुसूचित जाती के लोगों में खुषी की लहर दौड़ गई है। पिनगवां खंड की ग्राम पंचायत सुलतानपुर-पुन्हाना और बसी खानजादा में रिजर्वेषन के गलत आंकडे पैष करने से अनुसूचित जाती वर्ग के लिए रिजर्व होने वाली पंचायत पिनगवां समान्य वर्ग के लिए रिजर्व हो गई थी।
पिनगवां ग्राम पंचायत से अनुसूचित वर्ग से सरपंच पद की पिछले दो वर्ष से तैयारी कर रहे मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के नये नियम के अनुसार पिनगवां पंचायत अनुसूचित जाती वर्ग के लिए आरिक्षत थी। पंचायत विभाग द्वारा पंचायत सुलतानपुर-पुन्हाना और ग्राम पंचायत बसी खानजादा के आरक्षण से सम्बधिंत गलत आंकड़े पेश करने से पिनगवां ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के आरक्षण से वंचित कर दी गई थी।
मनोज कुमार का कहना है कि अधिकारियों ने साजबाज होकर पिनगवां को दो बार और सुल्तानपुर पुन्हाना व बसई खानजादा ग्राम पंचायत को एक-एक बार आरिक्षत दिखा कर पिनगवां को एससी के आरक्षण से वंचित कर दिया था। जबकि सुल्तानपुर पुन्हाना, पिनगवां व बसई खानजादा 1995 और 2010 में एससी वर्ग के रिजर्व हो चुकी थी। उनका कहना है कि तीनों पंचायतों में अनुसचित जाती वर्ग की अधिक संख्या होने के चलते पिनगवां और बसई खानजादा ग्राम पंचायत को इस बार एससी के लिए रिजर्व करना था। लेकिन पिनगवां को छोड़ दोनों पंचायतों के एक-एक बार रिजर्वेषन के झुठें आकडे पैष किये गये। जिससे पिनगवां पंचायत जनरल वर्ग के लिए आरक्षित हो गई।
जब स्थानीय अधिकारियों ने उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया तो मजबूर होकर उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंगलवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पंचायत विभाग ने अपनी गलती को मान लिया और नये सिरे से तीनों पंचायतों का शुद्धिकरण पत्र करने का अदालत को भरोसा दिया।
एससी वर्ग में पंचायत आने से जताई खुशी
यादराम गर्ग, हाजी गुलदीन कुरैषी, नग्गर पंच, न्याज मोहम्मद, डाक्टर गुलाम खान ने हाईकोर्ट को धन्यवाद करते हुऐ कहा कि अदालत में इंसाफ के चलते ही पिनगवां के अनुसूचित जाती के लोगों को उनका हक मिल सका है। पिनगवां से सरपंच पद के उम्मीदवार मनोज कुमार ने दुख की घडी में उसका सहयोग करने वाले यादराम गर्ग सहित अपने समर्थकों को धन्यवाद किया है। मनोज का कहना है कि समय आने पर वह अपने हमदर्द का अहसान उताने की कोशिश करेगा। लाला यादराम गर्ग का कहना है कि कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ मिली भगत करके यह सडयंत्र रचा है। समय आने पर पिनगवां की जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी राकेष मोर ने बताया कि जानकारी में आने के बाद उन्होने सुल्तानपुर पुन्हाना, पिनगवां व बसई खानजादा का दुबारा से शुद्धिकरण पत्र जारी करने के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। डीडीपीओ ने माना की सुल्तानपुर पुन्हाना, पिनगवां व बसई खानजादा 1995, व 2010 में दो-दो बार एससी वर्ग के लिए रिजर्व हो चुकी है। क्लेरिकल मिस्टेक के चलते सुल्तानपुर पुन्हाना, बसई खानजादा पंचायत में रिजर्वेशन एक-एक बार दर्षा दिया गया था जिसे अब ठीक कर दिया गया है।
No Comment.