डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए रखें आवश्यक सावधानी: डॉ सुरेंद्र यादव
ख़बरहक़
नूंह, 13 नवंबर :
सीएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के उपायों के साथ-साथ आमजन को बचावों के तरीकों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को चलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य सुपरवाइजर को दी गई है।
डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि सभी बुखार केसों की मलेरिया जांच हेतु स्लाइड एवं डेंगू जांच हेतु प्रबंध रखने एवं सभी जल भराव वाली जगहों की खोज कर लार्वा रोधी गतिविधियों को सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर का तापमान बढ़ने या फिर बुखार जैसे लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें।
डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि मौसम में बदलाव भी आ रहा है इसलिए बदलते मौसम अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए अच्छे खान-पान खाएं। अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ – सुथरा रखें ताकि डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
No Comment.