कुएं में गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत,
-मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
-पुलिस इत्तिफाकन मौत का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा
खबरहक़
पिनगवां/हरियाणा
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खवाजलीकलां गांव में कुएं में गिरने से एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गई। पुलिस इत्तेफाकन हादसा बताकर कार्रवाई कर रही है वही मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों पर घरेलू कलह के चलते मारपीट कर हत्त्या करने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने शव का अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के 3 बच्चे है जिनमे से दो की शादी भी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक जैबुना पत्नी ईसब निवासी खवाजलीकलां उम्र 55 वर्ष गांव के ही एक कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई थी। अचानक महिला का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को कई घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया, जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब इस बारे में महिला के मायके मिर्जापुर राजस्थान के लोगों को सूचित कर मोके पर बुला लिया गया।
पीड़ित पक्ष के लोगो ने कहा कि 3 बच्चों की मां जैबुना को ससुराल पक्ष के लोग अक्सर मारते – पीटते थे और उसे घरेलू कलह से गुजारना पड़ रहा था। जिसकी वजह से उसकी जान गई है।
जांच अधिकारी जीत राम ने बताया कि मृतक महिला की आयु करीब 55 साल है। उसके 3 बच्चे है जिनमे से दो शादीशुदा है। फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 300
No Comment.