Khabarhaq

कुएं में गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत,  -मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Advertisement

कुएं में गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत, 
-मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
-पुलिस इत्तिफाकन मौत का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा
खबरहक़
पिनगवां/हरियाणा
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खवाजलीकलां गांव में कुएं में गिरने से एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गई। पुलिस इत्तेफाकन हादसा बताकर कार्रवाई कर रही है वही मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों पर घरेलू कलह के चलते मारपीट कर हत्त्या करने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने शव का अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के 3 बच्चे है जिनमे से दो की शादी भी हो चुकी है।
 जानकारी के मुताबिक जैबुना पत्नी ईसब निवासी खवाजलीकलां उम्र 55 वर्ष गांव के ही एक कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई थी। अचानक महिला का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को कई घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया, जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब इस बारे में महिला के मायके मिर्जापुर राजस्थान के लोगों को सूचित कर मोके पर बुला लिया गया।
 पीड़ित पक्ष के लोगो ने कहा कि 3 बच्चों की मां जैबुना को ससुराल पक्ष के लोग अक्सर मारते – पीटते थे और उसे घरेलू कलह से गुजारना पड़ रहा था। जिसकी वजह से उसकी जान गई है।
  जांच अधिकारी जीत राम ने बताया कि मृतक महिला की आयु करीब 55 साल है। उसके 3 बच्चे है जिनमे से दो शादीशुदा है। फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।  जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website