Khabarhaq

पूर्व जिला प्रमुख मेवात के पति को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया -रेवाडी पुलिस पहले ही अनुसूचित जाति एक्ट में गिरफ्तार कर चुकी है

Advertisement

पूर्व जिला प्रमुख मेवात के पति को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया
-रेवाडी पुलिस पहले ही अनुसूचित जाति एक्ट में गिरफ्तार कर चुकी है
-मेवात की पूर्व जिला प्रमुख अनीसा बानों का पति है आरोपी शोकीन

खबरहक़
पुन्हाना/हरियाणा

रेवाड़ी पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये षौकीन को पुन्हाना अपराध शाखा पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित दो मामलों में एक दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। आरोपी शोकीन मेवात की पूर्व जिला प्रमुख अनीसा बानों का पति है।
पुन्हाना थाना प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि 2 नवंबर को पंचायत चुनावों में झगडा करने पर शोकीन पुत्र रूजमल निवासी चांदड़ाका को पुलिस चौकी चांदडाका द्वारा कहासुनी करने के मामले में उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। जबकि इससे पहले षौकीन पर करीब एक साल पहले पुन्हाना थाने में अनुसूचित जाति ऐक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसकी रेवाडी पुलिस जांच की रही थी। रेवाडी पुलिस ने जांच के बाद शोकीन को गिरफ्तार कर लिया था। वह करीब दो सप्ताह से जेल में बंद है। वहीं दो नंवबर को पंचायत चुनावों के दौरान भी शोकीन सहित कई लोगों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने, घर में घुसकर हमला करने, फाईरिंग करने के मुकदमा नंबर 455 और 466 दर्ज किये थे। जिनकी पुन्हाना अपराध षाखा जांच कर रही है।
पुन्हाना अपराध षाखा प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि शोकीन पुत्र रूजमल निवासी चांदडाका के खिलाफ पुन्हाना थाने में मुकदमा नंबर 455/22 व 466/22 दर्ज है जिनकी वह जांच कर रहे थे। उन्होने बताया कि आरोपी शोकीन को जेल से एक दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिसकी दोनों पंेडिंग मामलों में गिरफ्तारी की गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे वापिस जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि शोकीन पुत्र रूजमल नूंह जिला की जिला प्रमुख रही अनीसा बानों का पति है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website