पूर्व जिला प्रमुख मेवात के पति को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया
-रेवाडी पुलिस पहले ही अनुसूचित जाति एक्ट में गिरफ्तार कर चुकी है
-मेवात की पूर्व जिला प्रमुख अनीसा बानों का पति है आरोपी शोकीन
खबरहक़
पुन्हाना/हरियाणा
रेवाड़ी पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये षौकीन को पुन्हाना अपराध शाखा पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित दो मामलों में एक दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। आरोपी शोकीन मेवात की पूर्व जिला प्रमुख अनीसा बानों का पति है।
पुन्हाना थाना प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि 2 नवंबर को पंचायत चुनावों में झगडा करने पर शोकीन पुत्र रूजमल निवासी चांदड़ाका को पुलिस चौकी चांदडाका द्वारा कहासुनी करने के मामले में उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। जबकि इससे पहले षौकीन पर करीब एक साल पहले पुन्हाना थाने में अनुसूचित जाति ऐक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसकी रेवाडी पुलिस जांच की रही थी। रेवाडी पुलिस ने जांच के बाद शोकीन को गिरफ्तार कर लिया था। वह करीब दो सप्ताह से जेल में बंद है। वहीं दो नंवबर को पंचायत चुनावों के दौरान भी शोकीन सहित कई लोगों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने, घर में घुसकर हमला करने, फाईरिंग करने के मुकदमा नंबर 455 और 466 दर्ज किये थे। जिनकी पुन्हाना अपराध षाखा जांच कर रही है।
पुन्हाना अपराध षाखा प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि शोकीन पुत्र रूजमल निवासी चांदडाका के खिलाफ पुन्हाना थाने में मुकदमा नंबर 455/22 व 466/22 दर्ज है जिनकी वह जांच कर रहे थे। उन्होने बताया कि आरोपी शोकीन को जेल से एक दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिसकी दोनों पंेडिंग मामलों में गिरफ्तारी की गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे वापिस जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि शोकीन पुत्र रूजमल नूंह जिला की जिला प्रमुख रही अनीसा बानों का पति है।
No Comment.