*बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला करने पर मौजूदा सरपंच 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
खबरहक़
पुन्हाना/मेवात
बिजली चोरी रोकने गई पुनहाना बिजली टीम के साथ गांव लफूरी में मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिछोर पुलिस ने निगम के एसडीओ की शिकायत पर गांव लफूरी के मौजूदा सरपंच सहित करीब दस लोगो के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुन्हाना बिजली निगम के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को बिजली चोरी रोकने के अभियान को लेकर फोरमेन तारिक हुसैन के नेतृत्व में टीम गठित कर गांव लफूरी में भेजी गई थी। टीम में कुलदीप लाइनमैन , युसूफ लाइनमैन, आबिद हुसैन सहायक लाइनमैन, नासिर हुसैन सहायक लाइनमैन शामिल थे। टीम ने गांव में चोरी से चल रहे तीन ट्यूबेल मोटरों को पकड़ लिया और मौके पर ही चोरी से चलते हुए टयूबेल की वीडियोग्राफी की गई। आरोपी सैकुल, मुनफेद, दीनू, आरिफ, सैकूल, जफर, दीनू पुत्र कडकली, अल्ताफ, जानू पुत्र पलटू मौजूद सरपंच मूबीन व अन्य लोग व महिलाएं जिनके हाथ में चारा काटने वाली दरांती लाठी-डंडे थे उन्होंने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। महिलाएं आदमी कह रहे थे कि तुम्हारी यहां चोरी पकड़ने की हिम्मत कैसे हो गई सभी ग्रामीणों ने टीम को बुरी तरह पीटा और उनके डायरी, प्लास -पेचकस व एक सहायक लाइनमैन के सामने की जेब में रखे पैसे भी छीन लिए और उनको बंधक बना लिया। चोरी से चलती गई मोटरों की वीडियोग्राफी व अन्य डाटा उक्त व्यक्तियों ने पूरी तरह मोबाइल से काट दिया और टीम को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं अगर दोबारा से इस गांव में आए तो तुम्हें जान से मार देंगे और तुम्हारे ऊपर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा भी बनवा देगे।
एसडीओ का कहना है कि बड़ी मुश्किल से कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से निकले। उन्होंने बताया कि इस घटना से कर्मचारियों में काफी रोष है। पुलिस विभाग जल्द से जल्द को गिरफ्तार करें जिससे कि कर्मचारी भयमुक्त होकर अपना काम कर सके।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बिजली निगम के एसडीओ अशोक कुमार की शिकायत पर गांव लफूरी के सरपंच सहित करीब 10 लोगो के खिलाफ, लूटपाट, मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.